लखनऊ । राजधानी में 19 दिन पहले हुए भीषण हादसे का एक वीडियो बृहस्पतिवार को सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। अवध चौराहा क्रॉस कर रहे युवक को तेज रफ्तार कार जोरदार टक्कर मारते हुए निकल गई। हादसे में युवक हवा में उछलता हुआ 4 गोते खाकर दूसरी ओर जाकर गिरा।आस-पास के लोग कुछ समझ पाते, तब तक कार चालक फरार हो चुका था। टक्कर से युवक की मौत हो गई है। 17 जुलाई को हुई ये घटना चौराहे पर लगे CCTV में कैद हो गई। हालांकि, कार के तेज रफ्तार होने के चलते नंबर नहीं रिकॉर्ड हो सका।
पूरी घटना कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र की है। मूल रूप से जौनपुर निवासी अनिल उपाध्याय (38) आलमबाग के स्नेह नगर में किराए के मकान में रहते थे। निजी कंसल्टेंट कंपनी में कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि 17 जुलाई को अवध चौराहे पर वह रोड क्रॉस कर रहे थे। तभी आलमबाग की तरफ से आई मारुति ब्रीजा कार उन्हें टक्कर मारते हुए निकल गई। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि अनिल करीब 5 फिट तक हवा में उछलकर 4 बार गोते खाते हुए दूसरी तरफ जा गिरे। उन्हें सिविल अस्पताल पहुचाया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत बताया।
चौराहे पर लगे CCTV में कैद पूरी घटना की फुटेज 19 दिन बाद यानी गुरुवार को सामने आई। फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि रोड क्रॉस करते हुए अनिल की निगाह सामने आ रही कार पर पड़ी। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि अनिल घबरा गए। उन्हें लगा कि रोड क्रॉस नहीं कर पाएंगे। इसपर कदम पीछे कर वापस होने लगे, तभी कार ने टक्कर मार दी। घटना की जांच कर रहे चौकी प्रभारी राय बहादुर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार का पता लगया जा रहा है। ओवर स्पीड की वजह से कार का नंबर कैमरे में कैद नहीं हुआ है। अन्य कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।