विश्व मलेरिया दिवस पर रैली का हुआ आयोजन

घर घर जाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता कर रहे लोगों को जागरूक सभी ग्रामीण व शहरी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से निकाली गयी मलेरिया जागरूकता रैली

0
933

लखनऊ – विश्व मलेरिया दिवस पर आज हुसेड़िया चौराहे से मलेरिया जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर संक्रामक रोग एवं वेक्टर जनित कार्यक्रम की निदेशक, डॉ. मिथिलेश चतुर्वेदी ने रवाना किया। रैली को संबोधित करते हुये मिथिलेश चतुर्वेदी ने कहा कि इस वर्ष विश्व मलेरिया दिवस की थीम है “zero मलेरिया starts with me” यानि पहले हमें मलेरिया से मुक्त रहना है। हम मलेरिया से मुक्त तभी रह सकते हैं जब हम साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें और ऐसी परिस्थितियाँ हीं न उत्पन्न होने दें कि मच्छर पनपने पाएँ।

Advertisement

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि गर्मियाँ आते ही मच्छरों की संख्या बढ़ने लगती है जिनके कारण कई प्रकार की संक्रामक बीमारियाँ उत्पन्न होने लगती हैं। इन्हीं संक्रामक बीमारियों में से एक मलेरिया है जिसका यदि समय से इलाज न हो तो, स्थिति गंभीर हो जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुये समुदाय को जागरुक करने के उद्देश्य से हर वर्ष 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। हमारा लगातार प्रयास है कि लोगों को कम से कम मलेरिया का सामना करना पड़े। इस हेतु विभाग द्वारा अन्य विभागों के सहयोग से जिले में प्रयास किये जा रहे हैं जिसका ही परिणाम है कि जिले में मलेरिया के रोगियों की संख्या में कमी आई है। जिले में सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर मलेरिया की जांच व इलाज मुफ्त उपलब्ध है।

इस अवसर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने गोमती नगर के विभिन्न वार्डों में घर घर जाकर मलेरिया से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक, मलेरिया डॉ. बी वी मिश्रा, संयुक्त निदेशक डॉ. वी के सिंघल, नोडल अधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जी.एस.बाजपेयी, राष्ट्रीय वेक्टर जनित नियंत्रण कार्यक्रम डॉ. के.पी.त्रिपाठी, जिला मलेरिया अधिकारी डीएन शुक्ला, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, सतीश यादव व मलेरिया विभाग के कर्मचारी तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleमलेरिया के नए पैरासाइट्स की हुई पहचान, मिल रहे है मरीज
Next article3 की बजाय एक सर्जरी कर दिया रेप पीड़ित बच्ची का सामान्य जीवन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here