Avoid cold: इस कारण हार्टअटैक, श्वसन तंत्र व ब्रेन स्ट्रोक का खतरा

0
414

 

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ । कड़ाके ठंड में हार्ट अटैक ,श्वसन तंत्र व ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ गया है। बढ़ी संख्या में मरीज इमरजेंसी में आ रहे हैं। इन्हें आईसीयू या फिर वेंटिलेटर पर भर्ती करने की जरूरत पड़ रही है।
ओपीडी में भी 30 से 40 फीसदी सांस लेने में दिक्कत और दिल व सिर की बीमारी के मरीज बढ़ गए हैं। अकेले किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग की ओपीडी और इमरजेंसी में 50 से ज्यादा मामले हार्ट अटैक या दिल की बीमारियों के आ रहे हैं। इसके साथ ही रिस्पेक्टरी डिपार्टमेंट में भी सांस के रोगी तेजी से बढ़ रहे हैं।

 

 

 

लोहिया संस्थान में कॉर्डियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. भुवन चन्द्र तिवारी के मुताबिक सर्दियों में सभी उम्र के लोगों को अधिक संभल कर रहने की जरूरत है। ऐसे में हार्ट अटैक व दिल के फेल होने का खतरा बढ़ जाता है। इसकी वजह धमनियों का सिकुड़ना है। उन्होंने बताया कि ठंड में धमनियां उर्जा बचाने के लिए सिकड़ जाती है। ऐसे में अंगों में खून की आपूर्ति के लिए दिल को अधिक ताकत लगानी पड़ती है। पर्याप्त खून अंगों को न मिलने से मरीज तमाम तरह की गंभीर बीमारी की चपेट में आ जाता है।
सबसे ज्यादा हार्ट अटैक होता है। दिल फेल हो जाता है। कई बार सिर को खून नहीं पहुंच पाता है। इससे ब्रोन स्ट्रोक भी हो जाता है। मीठा खानेसेबीमारियों का खतरा दो गुना बढ़ता है। डॉ. भुवन के मुताबिक सर्दियों में मीठा व तला भुना खाने से बचना चाहिए, क्योंकि ज्यादा चिकनाई युक्त भोजन करने से धमनियों में वसा जम जाता है। पहले से सिकुड़ी नसों में वसा जमने से हार्ट अटैक का खतरा दो गुना तक बढ़ता है। वहीं लोगों को सर्दियों में प्यास कम महसूस होती है। नतीजतन लोग पानी भी कम पीते हैं। वहीं पेशाब अधिक लगती है। मीठा ज्यादा खाते हैं। इससे खून गाढ़ा हो जाता है। जो धमनियों में चिपक जाता है। खून के थक्के बन जाते हैं। दिल को पर्याप्त खून नहीं मिल पाता है। हार्ट अटैक, ब्रोन स्ट्रोक व हार्ट फ्ल्योर का खतरा बढ़ जाता है।
यह करें उपाए
-गुनगुगुना पानी थोड़ी-थोड़ी देर में पीते रहें
-टोपी, स्वेटर समेत दूसरे कपड़े अच्छी तरह से पहने
-सैर पर निकलने से बचें
-धूप में बैठकर कसरत करें

Previous articleसोमवार को प्रदेश के लाखों फार्मेसिस्ट मनाएंगे ‘ फार्मेसिस्ट अधिकार दिवस
Next articleनवाबों की नगरी में बरसेंगे आज, 50 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here