आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों से कुशलक्षेम पूछा

0
722

लखनऊ। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह आज एरा मेडिकल हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत योजना के तहत भर्ती मरीज इरशाद अहमद (60 वर्ष) एवं सतरोहन लाल (56 वर्ष) से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इरशाद अहमद जनपद मऊ व सतरोहन लाल जनपद लखीमपुर खीरी के निवासी हैं। श्री सिंह ने कहा कि सभी लाभार्थियों के जीवन में आयुष्मान भारत योजना की वजह से ज़िंदगी में एक बड़ा सकारात्मक परिवर्तन हुआ है। आयुष्मान भारत योजना के जरिये स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में सकारात्मक व क्रांतिकारी बदलाव आने की उम्मीद जताते हुए श्री सिंह ने कहा कि गरीबों के लिए यह योजना वरदान साबित होगी।

Advertisement

श्री सिंह ने कहा कि योजना के जरिए अधिक से अधिक लोगों तक लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर प्रदेश सरकार पहले से जागरूक है। स्वास्थ्य मंत्री एराज मेडिकल कालेज में बने एनिमेशन सेक्शन भी गए। जहां ट्रांसप्लांट व सर्जरी के लिए बनने वाले एनिमेशन देखकर कार्य की सराहना की। एरा मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अब्बास अली मेंहदी ने स्वास्थ्य मंत्री को चिकित्सालय में मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सालय में लगी क्यास्क मरीश का भी अवलोकन किया जिसके माध्यम से मरीज अपना पंजीकरण करा सकता है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकहीं भी दवाओं की कमी है, तो आप लिखित में इसकी सूचना मुझको दें : स्वास्थ्य मंत्री
Next articleनिजी कंपनियों के ऑक्सीटोसिन बनाने, बेचने पर केन्द्र की रोक हटाई अदालत ने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here