आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रदेश के 16 जनपदों के लाभार्थियों की सूची तैयार

0
859

लखनऊ. प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रदेश के 16 जनपदों के लाभार्थियों की सूची तैयार कर ली गई है। उन्होंने कहा कि उक्त जनपदों के सभी लाभार्थियों को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिखा गया पत्र वितरित किया जाएगा। दो पृष्ठ का यह ख़ास पत्र सभी लाभार्थियों को वितरित करने के लिए एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Advertisement

सिद्धार्थ नाथ सिंह आज स्टेट एजेंसी फॉर कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थ इंश्योरेंस (साची) कार्यालय, नव चेतना भवन में आयोजित आयुष्मान भारत- प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सीईओ साची एवं अन्य अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा जनपद के प्रभारी मंत्री से समन्वय स्थापित करते हुए माननीय प्रधानमन्त्री द्वारा लिखे गए पत्रों का बण्डल ब्लॉकवार वितरित करने हेतु एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

साथ ही उक्त कार्यक्रम में जनपद के माननीय विधायकों को भी आमंत्रित किया जायेगा, जिन्हें ब्लॉकवार पत्रों के बण्डल प्राप्त कराये जायेंगे। इसके साथ ही जनपद मुख्यालय के आस-पास के कुछ लाभार्थियों को कार्यक्रम में आमंत्रित करते हुए प्रभारी मंत्री के हाथों से उन्हें पत्र वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर भी इसी प्रकार कार्यक्रम आयोजित करते हुए स्थानीय विधायकों की उपस्थिति में पत्रों का बण्डल ग्रामवार आशाओं को वितरित किया जायेगा।

श्री सिंह ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने लाभार्थी होने की पहचान करने के लिए स्मार्टफ़ोन/इन्टरनेट द्वारा वेबपेज में जाकर अपनी पात्रता जांच सकते हैं। सूचीबद्ध अस्पतालों में जाकर वहां तैनात आरोग्य मित्र के माध्यम से पता कर सकते हैं। साथ ही किसी भी जन सेवा केंद्र में जाकर अपनी पात्रता की पहचान कर आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले सकते हैं।

समीक्षा बैठक के दौरान श्री सिंह ने अधिक से अधिक अस्पतालों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध करने एवं लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन हेतु भारत सरकार द्वारा हेल्पलाइन नम्बर 1800 111 565 की शुरुआत की गयी है एवं प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में योजना हेतु कॉल सेन्टर की भी स्थापना अलग से की जायेगी।

समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रशांत त्रिवेदी, सीईओ साची श्रीमती संगीता सिंह, महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पद्माकर सिंह सहित तमाम अधिकारीगण मौजूद थे.

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleयौन उत्पीड़न मामलों में शिकायत की उम्र सीमा बढाने पर विचार
Next articleयूपी नहीं देखा तो इंडिया नहीं देखा- अवनीश अवस्थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here