आयुष्मान योजना के तहत उ.प्र. में 6 करोड़ लोगों को मिल रही निशुल्क चिकित्सा : मंत्री

15 जनवरी से लगेंगे हेल्थ कैंप, छूटे पात्रों के बनाए जाएंगे गोल्डन कार्ड

0
947

वाराणसी –  उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आज यहां आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की रीजनल कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि देश में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के स्वास्थ्य की चिंता की और उनकी गंभीर रोगों के भी अच्छे व मुकम्मल इलाज की व्यवस्था दी है। आज देश के 33 राज्य इसे अपना रहे हैं। गरीब अब इलाज के लिए तरसेगा नहीं, बल्कि पांच लाख तक का अच्छा इलाज प्राइवेट अस्पतालों में पा सकेगा। दिल्ली की एम्स, सफदरगंज में इस योजना में इलाज होता है। गोल्डन कार्ड धारक देश के सूचीबद्ध किसी भी अस्पताल में इलाज करवा सकता है।

Advertisement

छूटे पात्रो को ढूंढ कर उनके गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे –

आयुष्मान योजना के तहत उत्तर प्रदेश में 6 करोड़ लोगों को निशुल्क चिकित्सा का लाभ मिल रहा है। इसके लिए 1081 निजी एवं 420 सरकारी चिकित्सालयों को सूचीबद्ध किया जा चुका है। प्रदेश के 741016 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड प्रदान किए जा चुके हैं। आगामी 15 जनवरी से 30 जनवरी तक हर जिले में हेल्थ कैंप आयोजित होंगे। जिसमें छूटे पात्रो को ढूंढ कर उनके गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे और इलाज की योजना समझाई जाएगी। अब तक 15622 गोल्डन कार्ड लाभार्थियों ने इलाज प्राप्त भी किया। 7 ओपन हार्ट सर्जरी सहित 36 ह््रदय के 13 जोड़ प्रत्यारोपण सहित 300 हड्डी के एवं 800 से अधिक ऑपरेशन किए गए। अब तक 64 कैंसर मरीजों का इलाज हुआ। पीएससी हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर के रूप में कार्य करेंगे। मरीज की पूरी स्क्रीनिंग व डायग्नोस कर उसे क्या इलाज कराना है बताया जाएगा। छोटे शहरों में पीपीपी मॉडल पर आधुनिक सुविधा युक्त अस्पताल बनेंगे, जो सरकारी अस्पताल की भांति कार्य करेंगे। मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आयुष्मान भारत को और प्रभावी बनाने के लिए प्रदेश में प्रतिदिन 1000 मरीजों के इलाज का लक्ष्य निर्धारित किया है।

वाराणसी, गोरखपुर, बस्ती जनपद पुरस्कृत –

आयुष्मान भारत में वाराणसी का प्रथम स्थान होने पर मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जिलाधिकारी वाराणसी सुरेंद्र सिंह को प्रशस्ति पत्र दिया। दूसरे स्थान पर गोरखपुर में तीसरे स्थान पर बस्ती जनपद को भी पुरस्कृत किया गया। योजना में इलाज करा चुके लाभार्थियों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने शाल भेट कर अभिनंदन किया। जिसमें संगीता जिला बलिया के दिमाग के ट्यूमर का इलाज, मीना देवी बलिया के कान के परदे का उपचार, रीना भदोही के कैंसर का, कृष्णा देवी वाराणसी का घुटना प्रत्यारोपण, सूरज मिर्जापुर का दिमाग का इलाज, लाल बिहारी वाराणसी का हॉट का स्टंट, अक्षय अंबेडकर नगर के पैर फैक्चर का, भोनू वाराणसी के कूल्हे का प्रत्यारोपण का इलाज हुआ।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

SOURCEआईपीएन
Previous articleदेश के युवाओं के लिए नया मंत्र है ‘पांच मिनट और’
Next articleविदेशी मुद्रा व ज्वेलरी के साथ शातिर चोर गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here