डेस्क। वैज्ञानिकों का अध्ययन में पाया है कि जिन बच्चों में जिज्ञासा ज्यादा होती है, उनके स्कूल में बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन करने की संभावना भी ज्यादा होती है फिर वह बच्चे किसी भी आर्थिक पृष्ठभूमि के हो। अमेरिका की मिशिगन यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं ने केजी स्कूल जाने वाले 6,200 बच्चों के आकंड़ा का विश्लेषण किया। बच्चों का यह अध्ययन पीडियाट्रिक रिसर्च पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।
उन्होंने बच्चों के व्यवहार संबंधी जानकारियों को लेकर तैयार की गई प्रश्नावली में परिजन की प्रतिक्रियाओं के आधार पर बच्चों की जिज्ञासा का स्तर जाना। साथ ही पठन – पाठन आैर गणित में उनके प्रदर्शन को आंका। आमतौर पर खराब सामाजिक – आर्थिक स्थिति वाले बच्चे अपने साथियों के मुकाबले पिछड़ जाते हैं लेकिन जिन्हें जिज्ञासु बच्चों के तौर पर चिह्नित किया गया उनका प्रदर्शन गणित आैर पठन में उच्च आय वाले परिवार के बच्चों के समान ही रहा।
यूनिवर्सिटी की सहायक अनुसंधान वैज्ञानिक प्राची शाह ने कहा , ” हमारे परिणाम दिखाते हैं कि ज्यादा जिज्ञासा का संबंध अच्छे अकादमिक प्रदर्शन से है जो सभी बच्चों पर लागू होती है लेकिन अकादमिक प्रदर्शन आैर जिज्ञासा का संबंध उन बच्चों में ज्यादा देखा गया जिनकी सामाजिक – आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं होती। “”
द्मद्म
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.