लखनऊ। राजधानी के सरकारी अस्पतालों में डेंगू के मरीज आने लगे है। सिविल अस्पताल में पिछले दो दिनों में छह से ज्यादा डेंगू के मरीजों को भर्ती किया गया है। इनकी एलाइजा किट से जांच करायी जा रही है। इसके अलावा बलरामपुर अस्पताल सहित लोहिया अस्पताल में डेंगू के संदिग्ध मरीज भर्ती होना शुरू हो गये है। अस्पतालों में भर्ती संदिग्ध डेंगू के मरीजों की भर्ती के इलाज शुरू करके सभी की एलाइजा किट से जांच करायी जा रही है। सीएमओ डा. जीएस बाजपेयी का कहना है कि सभी सरकारी व निजी अस्पतालों को चेतावनी दी है कि अगर डेंगू का संदिग्ध मरीज आता है तो उसकी एलाइजा किट से जांच कराके पाजिटिव आने पर सूचना दी जाए। स्वास्थ्य विभाग नोटिस देने के बाद दोबारा मच्छर जनित हालात पाये जाने पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये है।
मौसम के बदलते मिजाज के साथ ही अब अस्पतालों में मच्छर जनित बीमारियों के मरीज भी आना शुरु हो गये है। सिविल अस्पताल में डेंगू के छह संदिग्ध मरीजों को भर्ती कराया गया है। लक्षणों के आधार पर इलाज किया जा रहा है लेकिन एलाइजा किट से जांच भी करायी जा रही है। इसके अलावा बलरामपुर अस्पताल की अोपीडी व इमरजेंसी में डेंगू के संदिग्ध मरीज लगातार आ रहे है। बाल रोग से मेडिसिन विभाग में लगातार मरीज भर्ती हो रहे है। यहां पर तेज बुखार के मरीज भी भर्ती है। इसी प्रकार लोहिया अस्पताल में भी डेंगू के मरीज आस-पास क्षेत्रों से आ रहे है।