बढ़ रही डेंगू से मौते, यहां एक आैर मौत

0
637

न्यूज। देश के विभिन्न राज्यों में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इस बीमारी से मौत भी हो रही है। अब पंजाब के कपूरथला जिले के फगवाड़ा शहर में गत लगभग दो माह से अपने पांव पसार रहा डेंगू बढ रहा है। डेंगू ने कल शाम एक शिक्षिका की जान ले ली। विशेषज्ञ डाक्टरों का कहना है कि अगर समय पर सही इलाज किया जाए तो डेगू से बचा जा सकता है।

Advertisement

शिक्षिका की पहचान स्थानीय मेहली गेट निवासी पूजा ढंड के रूप में की गई है। वह एक स्थानीय कॉन्वेंट स्कूल में विज्ञान की शिक्षिका थी। उसका सबसे पहले शहर के एक निजी अस्पताल में ईलाज चल रहा था तथा हालत गम्भीर होने पर कुछ दिन पहले ही लुधियाना स्थित डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां कल शाम उसने अंतिम सांस ली।
अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी(एसएमओ) दविंदर सिंह ने मौत की पुष्ट करते हुये बताया कि पूजा को कुछ दिन पहले ही गम्भीर हालत में डीएमसी अस्पताल लाया गया था।

शहर में डेंगू से सम्भवत: इस सीजन में यहां पहली मौत है, आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अकेले फगवाड़ा में ही डेंगू के 156 मामले पॉजिटिव पाये गये हैं। लेकिन अपुष्ट आंकड़ों के अनुसार शहर में गत लगभग दो माह में डेंगू के लगभग 1000 संदिग्ध मामले हैं जो रिपोर्ट नहीं हुये हैं। बताते चले कि केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला ने गत 30 सितम्बर तथा गत वीरवार को जिला उपायुक्त मोहम्मद तय्यब ने भी शहर का दौरा किया था लेकिन ये दौरे भी महज औपचारिकता ही साबित हुये क्योंकि न तो स्थानीय प्रशासन अथवा नगर निगम तथा स्वास्थय विभाग ने डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिये कोई कदम उठाए। विश्ववस्त सूत्रों के अनुसार स्थानीय सिविल अस्पताल में न तो नियमित माइक्रोबॉयोलोजिस्ट है और न ही ब्लड सैल सैपरेटर है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleमैसी बने चैंपियंस लीग प्लेयर ऑफ द वीक
Next articleकोकलियर इंम्लाप्ट मूक बधिर बच्चों के लिये नयी जिंदगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here