बदहाल कानून व्यवस्था-प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का जोरदार प्रदर्शन

0
818

लखनऊ । यूपी सरकार की खराब नीतियों व कानून-व्यवस्था को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज खत्म हो चुका है और इस सरकार में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं। उनके सामने योगी सरकार पूरी तरह लाचार नजर आ रही है। शिवपाल ने कार्यकर्ताओं संग पार्टी कार्यालय से लेकर राजभवन तक मार्च निकाला और प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहे। वहीं इस प्रदर्शन में कुछ कार्यकर्ताओं ने विधानसभा की तरफ कूच किया। जिसमें पुलिस की उन कार्यकर्ताओं से नोंकझोंक हुई, तभी पुलिस ने उन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर इको गार्डन भेजा । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता प्रसपा कार्यालय के बाहर इकट्ठे हुए।

Advertisement

कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से नारेबजी करते हुए निकले। लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। इससे नाराज कार्यकर्ता बैरिकेडिंग पर चढ़कर प्रदर्शन करने लगे। विशाल प्रदर्शन की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर बुला ली गई। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मनाने का प्रयास किया, लेकिन वह उग्र हो गए। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों को धक्कामुक्की भी हुई।

प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। इस दौरान मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन के अधिकारियों ने ज्ञापन लेकर प्रदर्शन समाप्त कराया। प्रदर्शन के दौरान उस रास्ते सहित आस-पास की गलियां भी जाम से चोक हो गईं। घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने यातायात को सुचारु रूप से चालू करवाया।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleएमएमयू के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही मोबाइल एप्लीकेशन
Next articleपोलियो टीका लेने के बाद नवजात की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here