लखनऊ। पेश से डाक्टर, विशेषज्ञ मुंह के कै सर के इलाज व सर्जरी करने के एक्सपर्ट डा. यूएस पाल सैकड़ों मरीजों की मुंह के कैंसर सर्जरी किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के दंत संकाय में कर चुके है। उनके साथ वरिष्ठ डा. विजय कुमार भी जबड़े को बनाने में प्लास्टिक सर्जन की भूमिका में निभाते रहते है। डा. यूएस पाल गुटखा, तम्बाकू के सेवन से लोगों में लगातार बढ़ रहे मुंह के कैंसर के प्रति को लोगों को जागरूक करना चाहते है। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है। अपने खर्च पर बेवसाइट का निर्माण कराकर अब विश्व के किसी भी कोने से ऑन लाइन विशेषज्ञ डाक्टर व सर्जन से परामर्श ले सकेंगे।
परामर्श के अलावा अगर जांच कर इलाज कराना भी चाहते है, तो दंत संकाय में आकर इलाज भी करा सकते है। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के दंत संकाय के मैक्सिलोफेशियल विभाग के वरिष्ठ डाक्टर व मुंह के कैंसर विशेषज्ञ डा. यू एस पाल ने खुद पहल करते हुए डा. यूएसपाल डॉट कॉम बेवसाइट तैयार की है।
इस बेवसाइट में मुंह के कैंसर की सभी प्रकार की जानकारी मौजूद है। अगर मरीज या कोई अन्य भी मुंह के कैंसर के किसी भी प्रकार की जानकारी जानना चाहता है, तो एक क्लिक पर सभी प्रकार की जानकारी मौजूद होगी। मुंह के कैसर विशेषज्ञ डा. यूएस पाल ने बताया कि मुंह के कैंसर के बारे में अभी भी लोगों में भ्रांतियां है। इसकी जानकारी लोग चाहते है। इसके लिए बेवसाइट डिजाइन की गयी है। इस पर कोई भी जानकारी ले सकता है। अगर किसी को लक्षणों के आधार पर मुंह में कैं सर का होने का संदेह लग रहा है तो वह अपनी मुंह की फोटो, लक्षण व अन्य जानकारी भेज सकता है। इसका विश्लेषण वह खुद करेंगे आैर उसको परामर्श देंगे।
अगर वह आकर इलाज कराना चाहता है। समय लेकर दंत संकाय आकर ओपीडी में उनसे इलाज भी करा सकता है। उन्होंने बताया कि इसमें वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डा. विजय कुमार भी मौजूद होंगे, जो कि मुंह के कैंसर में होने वाली सर्जरी की तकनीकी जानकरी देंगे। डा. विजय कुमार का कहना है कि इस तरह की बेवसाइट अपनी तरह की पहली साइट होगी। डा. पाल की यह पहले मुंह के कैंसर के इलाज में काफी कारगर होगी।