बढ़ती उम्र में सूंघने की क्षमता में कमी सिर्फ अल्जाइमर्स डिजीज की वजह से होती है !

0
2581
Photo Source: http://www.medicalnewstoday.com/

ऐसा नहीं है। हालाँकि सूंघने की शक्ति में कमी की वजह अल्जाइमर्स डिजीज या फिर ब्रेन ट्यूमर भी हो सकता है, लेकिन पक्का पता करने के लिए बेहतर यही होगा की आप अपने डॉक्टर की राय लें। हो सकता है की इसका कोई और कारण हो। सूंघने की शक्ति पूरी तरह चले जाने की समस्या को एनोस्मिया कहते हैं , लेकिन इसमें आंशिक कमी भी आ सकती है, जिसके दूसरे आम कारण भी हो सकते हैं : जैसे – सर्दी।

Advertisement

इसका एक मात्र इलाज है इलाज से उस रुकावट को दूर करना –

सर्दी होने पर गंध महसूस करने और अलग अलग गंधों की पहचान करने की क्षमता प्रभावित हो सकती है। इसी तरह लंबे समय से आ रही साइनुसाइटिस , हे फीवर, एलर्जी आदि की समस्या की वजह से सूंघने की यह शक्ति प्रभावित हो सकती है। नासिका मार्ग में पोलिप्स होने या दूसरी तरह की रुकावट आने से भी सूंघने की शक्ति पर असर पड़ सकता है। इसका एक मात्र इलाज है इलाज से उस रुकावट को दूर करना। कई बार लक्षणों और कारणों के आधार पर एंटी बायोटिक्स और एलर्जीरोधी दवाओं के जरिये भी इलाज किया जाता है।

Previous articleफ्लू और सर्दी-जुकाम से जुडी कुछ गलतफहमियां
Next articleठंड में बच्चों के लिए हों मुलायम कपड़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here