लखनऊ। मानकनगर क्षेत्र में बैडमिंटन के कोच के घर का ताला तोड़ चोरों ने लाखों की नकदी पार कर दी। कोच जब वापस घर लौटा तो उसे घटना की जानकारी हुई। सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि चोरों की तलाश की जा रही है। इसके अलावा उसी दिन चोरों ने आरडीएसओ महिलाकर्मी के क्वाटर का ताला तोड़कर वहां से हजारों के जेवर चोरी कर लिया है। पुलिस का कहना है केस दर्जकर चोरों की तलाश की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, आरडीएसओ कालोनी निवासी तौफीक आरडीएसओ में बैडमिंटन कोच हैं। तौफीक सोमवार दोपहर घर में ताला लगाकर गोमतीनगर अपने निजी कार्य से गया था। जहां से वापस लौटने में शाम हो गयी थी। घर पहुंचा तो दरवाजे का ताला टूटा पाया। जिसे देख वह दंग रह गया। अंदर दाखिल होने पर पता चला कि चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। तौफीक की बताया कि उसकी अलमारी में रखे करीब पौने दो लाख रुपये नगद समेत कीमती सामान चोर पार कर ले गये हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुआयना कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इसके अलावा उसी दिन कालोनी में चोरों ने आरडीएसओ महिलाकर्मी के घर को भी निशाना बनाया। कालोनी में ही रहने वाली शालिनी दूबे ने बताया कि वह सोमवार को अपने कार्यालय गयी हुई थीं। जहां से जब वापस घर लौटी तो देखा कि घर का सामान सामान जमीन पर फैला पड़ा हुआ है। कमरे में रखी अलमारी खुली पड़ी है और उसमें से 55 हजार रुपये के जेवरात गायब हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।