बढ़ती महंगाई पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का जबरदस्त प्रदर्शन

0
615

Advertisement


लखनऊ। देश में बढ़ती हुई महंगाई को दिन लेकर राजनीतिक दलों का प्रदर्शन हो बढ़ता जा रहा है। गैस सिलेंडर व पेट्रोल के बढ़ती कीमत और बढ़ती महंगाई को लेकर मंगलवार को सैंकड़ों की संख्‍या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए और जमकर प्रदर्शन किया। सभी ने हाथों में नारे लिखी तख्तियां ले रखी थी ।ये सभी डीएम ऑफिस का घेराव करने जा रहे थे। कार्यकर्ताओं को रोकने में पुलिस रास्ते में बैरिंगगेटिग लगा दी इसके बाद भी उनके उग्र प्रदर्शन को लेकर रोकने के लिए पसीने छूट गए। ज्यादातर कार्यकर्ता हाथों में गैस सिलिंडर और महंगाई के पोस्‍टर लिए हुए थे। वहीं पुलिस उन्‍हें बैरिकेडिंग लगाकर रोकने का प्रयास कर रही थी।

बताते चलें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को लखनऊ महानगर इकाई को महंगाई के विरोध में जिला मुख्यालय जाकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपने के निर्देश दिए ।इसके बाद कैसरबाग में नगर महानगर कार्यालय से सपा कार्यकर्ताओं मैं एकत्र होकर यहां से महंगाई के विरुद्ध पैदल मार्च निकाला। उनके हाथ में पेट्रोल, डीजल व गैस सिलिंडर की महंगाई के पोस्‍टर व बैनर थे। सभी कार्यकर्ता पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत महंगाई के विरुद्ध डीएम कार्यालय में राज्‍यपाल को ज्ञापन देने जा रहे थे। जहां रास्ते में कैसरबाग चौराहे के पास पुलिस ने पूरी ताकत के साथ उन्हें रोकने का प्रयास किया। पुलिस के अधिकारी उनको वहीं पर रोक कर ज्ञापन देने के लिए कह रही थी और समाजवादी कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय तक ज्ञापन देने जाने के लिए अड़े हुए थे।

Previous articleसीएम योगी बदलेंगे पश्चिम बंगाल में सियासी पारे का पैमाना
Next articleश्रीराम के दर्शन के लिए जल्द हवाई मार्ग से पहुंचिए अयोध्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here