लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सर्जरी यूनिट प्रभारी डा. संदीप तिवारी के नेतृत्व में डा. समीर की टीम के साथ एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति के कंधे के पास घुसा सड़क के डिवाइडर के एंगल को निकाल दिया, बल्कि खून की आपूर्ति करने वाली ब्रााकियल आर्र्टरी को पैर की आर्टरी से दोबारा बना दिया। इसके साथ ही मरीज की टूटी पसली को जोड़ दिया। सर्जरी के बाद मरीज की हालत ठीक है। डाक्टरों का मानना है कि अगर देर से आने पर मरीज की जान को खतरा हो सकता था।
ट्रामा सर्जरी विभाग के प्रभारी डा. संदीप तिवारी ने बताया कि 27 सितम्बर को शहीद पथ में रोड एक्सीडेंट में कुछ लोग मर गये थे आैर कई घायल हो गये थे। इसमें वीरेद्र (27) बुरी तरह के घायल हो गये, बल्कि उनके दाये हाथ की कांख में सड़क किनारे लगा लोहे का डिवाइडर भी घुस गया। लोहे का डिवाइडर खून की आपूर्ति करने वाली ब्राांकियल आर्टरी को बुरी तरह से कट गयी थी। इसके साथ ही पसली भी टूटी हुई थी। डा. तिवारी ने बताया कि बुरी तरह से घायल वीरेद्र को मौके पर मौजूद डा. समीर मिश्रा के साथ सर्जरी की तैयारी शुरू कर दिया। डा. तिवारी ने बताया कि वीरेद्र की जांच की गयी तो कांख के बगल में घुसे डिवाइडर के कारण ब्राांकियल आर्टरी कटने से तेजी से ब्लडिंग हो रही थी। एक्सरे में सीने की पसली भी टूटी भी हुई थी।
तत्काल सर्जरी करने का निर्णय लिया गया। सर्जरी में पैर की आर्टरी को निकाल कर ब्राांकियल आर्टरी को बनाया गया। इसके साथ ही पसली को जोड़ा गया। उन्होंने बताया कि मरीज की हालत में सुधार है लेकिन अभी उन्हें वेंटिलेटर यूनिट में ही रखा गया है। उन्होंने बताया कि सर्जरी में प्रमुख रूप से डा. समीर के साथ ही डा. वैभव, डा. यादवेंद्र , डा. अनुपम, डा. विकास, डा. अनिरुद्ध, डा.शंशाक सहित अन्य डाक्टर शामिल थे।