लखनऊ – पिछली सरकार में चर्चा का विषय बने आईपीएस अमिताभ ठाकुर व मुलायम सिंह यादव विवाद मामले में मुलायम व अमिताभ ठाकुर की आवाज का नमूना भी लिया जायेगा यह बात मामले की जांच कर रहे क्षेत्राधिकारी कृष्णानगर दिनेश कुमार सिंह ने सीजेएम लखनऊ संध्या श्रीवास्तव के समक्ष पेश की गयी रिपोर्ट में कही गयी है।
जानकारी के अनुसार आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने बीती 10 जुलाई 2015 को मुलायम सिंह द्वारा उन्हें फोन पर धमकी देने का मुकदमा हजरतगंज थाने में दर्ज करायाा था। मामला तत्कालीन सपा सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पिता से जुड़ा होने के चलते हजरतगंज पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अक्टूबर 2015 में फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी। जिसके बाद सीजेएम कोर्ट ने 20 अगस्त 2016 को मामले की जांच कर रहे अधिकारी को मुलायम और अमिताभ की आवाज के नमूने लेकर उसका परीक्षण किए जाने के आदेश दिये थे। लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी राजनैतिक दबाव के चलते पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
सरकार बदलते ही एक्शन मोड में दिख रही पुलिस एक बार फिर से पूरे सक्रियता दिखाते हुए दोनों पक्षों की आवाज के नमूने लेकर जांच करने की बात कर रही है।