न्यूज डेस्क। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी किडनी की बीमारी से ग्रस्त है। डाक्टरों के अनुसार उन्हें संक्रमण भी हुआ है। एम्स की ओर से शाम को जारी ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक श्री वाजपेयी को नियमित जांच और परीक्षण के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। उन्हें किडनी संबंधी बीमारी है और विशेषज्ञों की देखरेख में उनका डायलिसिस किया गया है।
बुलेटिन के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री को फिलहाल बुखार नहीं है, लेकिन वह पेशाब में संक्रमण से जूझ रहे हैं। उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है। एम्स के निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया की देख-रेख में डाक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। चौरानबे वर्षीय श्री वाजपेयी लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे हैं और राजनीति में सक्रिय नहीं हैं।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.