बकरी के दूध का डिब्बाबंद शिशु आहार पाचन तंत्र के लिए लाभदायक

0
1084

न्यूज। बकरी के दूध के डिब्बाबंद शिशु आहार में प्री-बायोटिक होते हैं, जिसमें संक्रमण से बचाने वाले गुण होते हैं जो कि शिशुओं के पाचन तंत्र के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं। ‘प्री बायोटिक” भोजन में पाए जाने वाले ऐसे तत्व हैं जो आंतों में मौजूद फायदेमंद सूक्ष्मजीवियों जैसे बैक्टीरिया और फंगई को बढने में मदद करते हैं। एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है। इस अध्ययन में ओलिगोसैकराइड्स (एक प्रकार का कार्बोहाइड्रेट) पर ध्यान केन्द्रित किया गया। यह एक प्रकार का प्री बायोटिक है जो पेट के लिए फायदेमंद जीवाणुओं के बनने को बढाता है और नुकसादेह जीवाणु से सुरक्षा करता है।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के आरएमआईटी विश्वविद्यालय में किए गए शोध में पाया गया कि बकरी के दूध के आहार में 14 प्रकार के प्राकृतिक प्री बायोटिक ओलिगोसैकराइड्स पाए जाते हैं। इनमें से पांच मां के दूध में भी मौजूद होते हैं।  ‘ब्रिाटिश जर्नल ऑफ न्यूट्रीशियन” में प्रकाशित अध्ययन में सबसे पहले बकरी के दूध के शिशु आहार में ओलिगोसैकेराइड्स की विविधता और मां के दूध से इसकी समानता की बात सामने आई थी।

विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हरशरन गिल कहते हैं,”यह अध्ययन इस बात की ओर इशारा करता है कि बकरी के दूध के शिशु आहार में प्री बायोटिक ओलिगोसैकराइड्स पेट में स्वस्थ जीवाणुओं को बनने में बढावा देने में काफी असरदार है।”
शोधकर्ताओं को दो प्रकार के ओलिगोसैकराइड्स-फ्यूकोसाइलेटेड और सिएलीलेटेड का पता चला जो बकरी के दूध के आहार में मौजूद होते हैं। इनमें से फ्यूकोसाइलेटेड मां के दूध में भरपूर मात्रा में पाया जाता है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleराशिफल – बुधवार, 3 जुलाई 2019
Next articleकेजीएमयू : इलाज में चूक से मरीज की मौत का आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here