बक्शी का तालाब में एमएमयू टीम ने 92 मरीजों का किया इलाज

0
1000

लखनऊ। मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) आज बक्शी का तालाब ब्लाक अंतर्गत चंदा कोडर गांव पहुंची। यहां पर कुल 92 लोगो ने निःशुल्क जांच व दवा वितरित की गयी। एमएमयू की कार्यप्रणाली व उसमें मौजूद सुविधाओ के बारे में जानने हेतु ग्रामीणों में उत्सुकता दिखायी दी । वहां पर डा. हसमुद्दीन ने वहां मौजूद लोगों को एमएमयू में प्राथमिक उपचार,संक्रामक रोगों की स्क्रीनिंग,बेसिक लैब टेस्ट,शुगर व ईसीजी जांच की सुविधा बिल्कुल निशुल्क उपलब्ध होने की जानकारी दी।

Advertisement

प्रदेश में सचल मेडिकल इकाई का संचालन कर रही के एच जी हेल्थ सर्विसेस के सीईओ जितेंद्र वालिया ने बताया कि सीएमओ द्वारा निर्देशित बख्सी का तालाब ब्लाक के अंतर्गत चंदा कोडर गाँव मे बुधवार को एमएमयू पूरी टीम के साथ पहुचीं। टीम में डॉक्टर हसमुद्दीन , स्टाफ नर्स गरिमा,फार्मासिस्ट अनिल कुमार, लैब टेक्नीशियन मो.आरिफ तथा चालक संदीप सिंह मौजूद थे।

यहां पर एमएमयू पर मौजूद डाक्टर हसमुद्दीन ने मरीजों को देखना शुरु किया। मरीजों में किसी ने सीने मे दर्द , सर दर्द की शिकायत की तो किसी ने जोड़ो में दर्द व उलझन होने की परेशानी बतायी। डाक्टर के परामर्श के अनुसार एमएमयू में मौजूद लैब टेक्नीशियन ने मरीजों की जांच की गयी । डाक्टरी परामर्श और जांच के बाद उन्हें फार्मासिस्ट ने दवाएं भी बिल्कुल निशुल्क वितरित की। मरीजों में महिलाओं व बुजुर्गों की संख्या सबसे अधिक रही । बुधवार को चंदा कोडर गांव में शाम तक कुल 92 मरीजों को निशुल्क उपचार उपलब्ध कराया गया।

इलाज कराने आयी कमला देवी ने बताया कि उन्हे जोड़ों, दांतों में दर्द के साथ कई दिनों से चक्कर आने की समस्या है उन्होने एमएमयू में डाक्टर को दिखाया है ,डाक्टर ने जांच कराने के उपरान्त दवा भी दी है। उन्होने कहा कि पहले प्रथामिक उपचार के लिए काफी दूर जाना पड़ता था पर अब गाँव मे ही एमएमयू आने से निःशुल्क दवा भी तुरंत मिल गयी । गाँव मे शंकरदयाल , भोला ,मिराज , असित , अवधेश , रवि , श्यामा देवी , माया , मनीषा व नीरजा समेत कुल 92 लोगों को निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया गया।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकैंसर दवाओं की कीमत में कमी
Next articleजश्न शाम ए कथक का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here