बाल निकुंज में हुआ माँ सरस्वती का पूजन

0
2250

बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल की पल्टन छावनी शाखा में बसंत पंचमी के मौके पर माँ सरस्वती का पूजन, हवन, कन्यापूजन व दोहा प्रतियोगिता हुई। जिसके पश्चात तहरीभोज का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के संस्थापक शिवसहाय, प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला व सभी शिक्षक-शिक्षिकायें सम्मिलित हुए।

Advertisement

वहीं सेक्टर-‘पी’ अलीगंज में स्थित बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी की बेलीगारद शाखा में विद्यालय के संस्थापक शिवसहाय ने आचार्य के मंत्रोच्चारण के साथ माँ सरस्वती का पूजन प्रारम्भ किया जिसके उपरान्त हवन, मां सरस्वती की वंदना व आरती के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस मौके पर कालेज के समस्त शिक्षक-शिक्षिकायें व छात्र-छात्रायें हवन में सम्मिलित हुए

Previous articleस्वर्ण मंदिर पहुंची रईस की टीम
Next articleचौक में निकली जैन रथ यात्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here