लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल में आडियोमेट्रिक जांच शुरू करने की तैयारी चल रही है। इस जांच के शुरू होने पर कानों के सुनाई देने की क्षमता का पता चलेगा। अभी तक मरीजों को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में जांच के लिए भेजा जाता था। वहीं इस सुविधा का लाभ बलरामपुर अस्पताल आने वाले दिव्यांगों का मिल सकेगा, जो विकलांगता के लिए प्रमाण पत्र बनवाने आते हैं।
Advertisement
अस्पताल के निदेशक डा. ईयू सिद्दीकी ने बताया कि इस जांच मशीन के लिए काफी पहले प्रस्ताव भेजा गया था। उम्मीद है जल्द ही मशीन मिलने पर जांच शुरू की जाएगी।