बलरामपुर अस्पताल में सुविधा बढ़ाने का भेजा प्रस्ताव

0
835

लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल प्रशासन ने मरीजों की सुविधाएं बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है, इसमें एमआरआई जैसी अत्याधुनिक जांच सुविधा भी शामिल हैं। इसी कड़ी में अस्पताल प्रशासन ने पानी, एसी, सीटी स्कैन, लेजर मशीन, फोटो थेरेपी खरीदने तथा शौचालयों आैर स्नानागार की मरम्मत प्रस्ताव शासन को भेजा है। इसके अतिरिक्त इमरजेंसी से वार्ड तक मरीजों को शिफ्ट करने के लिए कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव भेजा है। इस संबंध में अस्पताल के निदेशक डा. ईयू सिद्दीकी ने बताया कि परिसर में एक से दूसरे वार्ड जुड़े नहीं हैं। इमरजेंसी से दूसरे वार्ड शिफ्ट करने में मरीज को स्टे्रचर पर सड़क से ले जाया जाता है।

Advertisement

ऐसे में तपिश भरी धूप रोगी को परेशान करती है। ऐसी स्थिति में कॉरीडोर बनाया जाना चाहिए। सड़क को टीनशेड से ढकने का निर्णय लिया गया था। यह टीनशेड अस्पताल परिसर की सड़कों को ढक देगा जिससे रोगियों को लाने व ले जाने में तकलीफ नहीं होगी। उन्होंने बताया कि कई वार्ड वातानुकूलित हैं तो कई में सामान्य पंखे ही हैं। वहां भी एसी लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने गत सप्ताह बलरामपुर अस्पताल का निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को दूर करने का निर्देश दिया।

Previous articleपीजीआई की इमरजेंसी में नहीं मिल रहा मरीजों को इलाज
Next articleआयुर्वेद व यूनानी के डाक्टर बिना पंजीकरण नहीं कर पाएंगे चिकित्सा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here