बलरामपुर अस्पताल के डा. राजीव अब चुनावी समर में

0
2012

लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. राम प्रकाश गुप्ता के पुत्र डा. राजीव लोचन बलरामपुर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधींक्षक पद स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति लेने जा रहे है। चर्चा है कि डा. लोचन भारतीय जनता पार्टी से पश्चिम विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है। उधर गोसाईगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी व बहराइच के सीएमओ भी रह चुके सेवानिवृत्त डा. हरि प्रकाश मोहनलालगंज क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की दावेदारी ठोक चुके है।

Advertisement

नौकरी से वीआरएस की मांग की –

बेहतरीन प्लास्टिक सर्जन के रूप में चर्चित डाक्टर राजीव लोचन बलरामपुर अस्पताल में लम्बे समय से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पद पर जिम्मेदारी निभा रहे है। डा. राजीव लोचन अब राजनीति में सक्रिय होने जा रहे है। बताया जाता है कि डा. लोचन राजनीति शुरू करने के लिए पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का चुना है। इसके वह भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बनने की दौड़ में आगे है। डा. लोचन राजनीतिक परिवार से है आैर इनके पिता राम प्रकाश गुप्ता प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके है। अब वह डाक्टरों के बाद खुद राजनीति में सक्रिय होने जा रहे है। इसके लिए बलरामपुर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पद से वीआरएस के लिए पत्र शासन व महानिदेशालय को भेज चुके है।

अस्पताल के निदेशक डा. ई यू सिद्दीकी भी मानते है कि डा. लोचन अब राजनीति में सक्रिय होना चाहते है आैर इसके लिए वीआरएस भेज चुके है। उधर पीएमएस संवर्ग के डा. हरि प्रकाश भी लम्बे समय तक मोहनलालगंज विधान सभा क्षेत्र के गोसाईगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रभारी रह चुके है। इसके अलावा वह बहराइच में सीएमओ पद पर भी तैनात रह चुके है। अब भी राजनीति जीवन में सक्रिं य होने जा रहे है।

Previous articleअखरोट करता कोलेस्ट्रॉल को कम
Next articleसहारा-बिड़ला डायरी मामले में प्रधानमंत्री मोदी को मिली राहत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here