बलरामपुर अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं वाली दंत यूनिट में इलाज शुुरू

0
680

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के जिला चिकित्सालय में बलरामपुर अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रदेश की पहली दंत यूनिट खुल गयी है। इस यूनिट में दांत के मरीजों का इलाज भी शुरू हो गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सचिव वी.हेकाली झिमोमी ने भी बलरामपुर अस्पताल की डेंटल यूनिट में ही अपने दांतों का इलाज कराया है।
बलरामपुर अस्तपाल के निदेशक डा. राजीव लोचन ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जिला चिकित्सालयों में अभी तक किसी भी जिला चिकित्सालय में इस प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस डेंटल यूनिट नहीं है।

Advertisement

डा. राजीव लोचन ने बताया कि शासन की ओर से आधुनिक दंत सुविधा इकाई के लिये आवश्यक हाई एण्ड उपकरणों के लिये बजट उपलब्ध कराया गया था। बजट प्राप्त होते ही चिकित्सालय में समस्त हाई एंड डेंटल उपकरण खरीदे लिये गये है। चिकित्सालय में हाई एंड डेंटल यूनिट का संचालन शुरू हो गया है।

निदेशक ने बताया कि अस्पताल की दंत यूनिट में शासन के सहयोग से छ: एम.डी.एस. योग्यता धारक चिकित्साधिकारियों के पदों का सृजन किया गया है। इसी कड़ी में चिकित्सालय में एक एम.डी.एस.(प्रास्थोडोन्टिक्स) डा. एस.के.तिवारी की तैनाती की गयी है। चिकित्सालय में औसतन 150 आरसीटी प्रतिमाह हो रही है।

प्राईवेट अस्पताल में काफी महंगे इलाज के बाद ठीक होने वाली सर्जरी अब बलरामपुर अस्पताल में भी हो सकेंगी। वह भी काफी सस्ती दरों पर। अस्पताल के चिकित्सकों ने 59 वर्षीय महिला के गिर चुके इन्फेक्टेड दांतो को फिर से लगाकार बलरामपुर अस्पताल के डेंटल विभाग ने बड़ी सफलता हासिल की है।

एमडीएस (प्रास्थोडान्ट्रिक्स) डॉ. एसके तिवारी ने रकाबगंज निवासी शशि गुप्ता (59) का परीक्षण किया। उनको डायबटीज की शिकायत थी। साथ ही उनके दांतों में इंफेक्शन के कारण मसूढ़ों में सूजन और दांत गिरने से परेशानी शुरू हो गई थी। शशि गुप्ता के आगे के चार दांत गिर गये थे और मसूढ़ों से विकृति भी आ रही थी। ऐसे मरीजों का उपचार निजी क्षेत्र में होता है और उनके उपचार में 40 से 50 हजार तक का खर्चा आता है। डॉ. एसके तिवारी ने मरीज का आरसीटी किया और चारों दांतों को बदलकर नये दांत लगाये। मरीज के उपचार में ब्रिज तकनीक का प्रयोग भी किया गया। बेहद आसान परहेज के बाद सामान्य जीवन व्यतीत कर सकती हैं।

डा. राजीव लोचन ने बताया कि प्रादेशिक चिकित्सा सेवाओं में पहली दंत सर्जरी है। इस प्रकार की सर्जरी केवल निजी क्षेत्र एवं मेडिकल कॉलेज आदि में की जाती है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleछत्तीसगढ़ में उत्पीड़न नहीं रुका, पूरे देश में होगी हड़ताल: अशोक
Next articleडा. शैलेद्र वापस गये जनरल सर्जरी विभाग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here