बलरामपुर अस्पताल में दांतों का इलाज होगा हाईटेक

0
922

लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल में अब दांतों का हाईटेक इलाज करने के लिए सोमवार को यहां वाईफाई से चलने वाली अत्याधुनिक आरवीजी उपकरण लग गया है। इस उपकरण के शुरू होने से यहां की सुपरस्पेशियलिटी डेन्टल यूनिट में अब एक ही समय से छह मरीजों के इलाज में इसका उपयोग आसानी से किया जा सकेगा। अस्पताल के निदेशक डॉ राजीव लोचन ने बताया कि अस्पताल की सुपर स्पेशियलिटी डेंटल यूनिट में छह डेंटल चेयर हैं, जिन पर मरीजों के दांतों का उपचार किया जाता है। उन्होंने बताया कि आरवीजी मशीन मल्टी परपज होती है इसकी मदद से स्क्रीन पर इमेज दिखायी देती रहती है, जिसे देखकर डाक्टर पता लगा लेता है कि दांत की पोजीशन क्या है।

Advertisement

यानी दांत कहां तक खराब है, खराबी हड्डी तक पहुंची है या नहीं, कैविटी कितनी है आदि। उन्होंने बताया कि यही नहीं दांतों में रूट कैनाल या अन्य प्रॉसेस करते समय भी कई बार डिजिटल एक्सरे जैसी जांच की जरूरत पड़ती है जिससे दिख सके कि कहां तक प्रॉसेसिंग की जा चुकी है। ऐसी स्थिति में इस आरवीजी मशीन के आ जाने से अब एक साथ छह मरीजों का रूट कैनालए इ प्लांट या कोई भी प्रोसेसिंग हो रही है, उस समय जिस मरीज के लिए इसकी जरूरत होगी।

वहां तक यह आसानी से इस्तेमाल की जा सकेगी क्योंकि यह वाईफाई से चलती है इसलिए इसमें तार न होने के कारण इसका मूवमेंट करना बहुत आसान है। इस मशीन के बारे में डॉ. लोचन ने बताया कि मशीन कलर का भी प्रावधान है, कलर के माध्यम से यह डेंसिटी बताती है जैसे कैविटी है तो अलग कलर आयेगा, कुछ और बीमारी है तो अलग कलर आयेगा, इसमें लाल, नीला, हरा और पीला रंग दिया हुआ है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleबलरामपुर अस्पताल :संविदा कर्मियों ने की दो घंटे का कार्यबहिष्कार
Next articleकैंडिडा ऑरिस पिछले 8 वर्षो से भारत में है मौजूद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here