लखनऊ । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के ट्रामा सेन्टर में शनिवार को आग की घटना के बाद से मरीजों का रेफर करना जारी है। सोमवार दोपहर बलरामपुर अस्पताल में सात आैर मरीज रेफर होकर एडमिट हुए। अभी तक मरीजों की संख्या पचास से अधिक हो चुकी है। ऐसी स्थिति में चालिस बिस्तरों की इमरजेंसी फुल होने पर अतिरिक्त बिस्तर लगाए गए। इसके बाद व्यवस्था संभल पायी। हालांकि, मरीजों को शिफ्ट करने का काम जारी रही।
इमरजेंसी में लगे अतिरिक्त बिस्तर –
खदरा आए मोहम्मद कलीम ने बताया कि उनके भाई नावेद (32) मोटरसाइकिल फिसलने से चोट लगी। ट्रामा सेन्टर में इलाज कराने गए लेकिन लॉबी में कई मरीज इलाज के लिए दूसरे अस्पतालों जा रहे थे। हिम्मत जुटाकर ट्रामा के भीतर गए लेकिन वहां डाक्टर ने देखते ही बलरामपुर अस्पताल जाने की सलाह दी। दूसरी तरफ डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल आैर लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी भी मरीजों से फुल रही।