बलरामपुर निदेशक डॉ राजीव लोचन को सेवा विस्तार देने का विरोध

0
1262

News -महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश द्वारा चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ प्रदेश के साथ चिकित्सा स्वास्थ्य के सभी संबद्ध संगठनों के पत्रों को प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश शासन, को दिनांक 26 अगस्त को ही मेल द्वारा भेजा गया, जिसकी एक प्रति सूचनार्थ हमें भी उपलब्ध करायी गई, जिसमें डॉ राजीव लोचन निदेशक बलरामपुर चिकित्सालय को पुनः सेवा विस्तार ना किए जाने के संबंध में सभी संगठनों ने लिखा है, क्योंकि इनकी सेवानिवृत्ति 31 अगस्त 2019 को ही हो गई थी, परंतु 1 वर्ष का सेवा विस्तार शासन द्वारा 31 अगस्त 2019 को किया गया था ,जिसका समय अब 31 अगस्त को समाप्त हो रहा है परंतु विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि डा राजीव लोचन अपने सेवा विस्तार 64 वर्ष की आयु में भी करवाने हेतु शासन का चक्कर लगा रहे हैं।
इनके द्वारा पूर्व के किए गए क्रियाकलापों से सभी अवगत हैं, इन्हीं की वजह से बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ को कोविड- 19 की वैश्विक महामारी के दौरान कोविड हास्पिटल लेविल 2 बनाने के बाद समाप्त करना पडा़ था आज सभी संसाधन होने के बाद भीइस चिकित्सालय के कर्मचारियों को अपनी सेवाएं अन्यत्र चिकित्सालयों में देने हेतु डयूटी करनी पड़ रही है। समय समय इनकी गलत नितियों का सभी संगठनों द्वारा मिलकर विरोध भी किया गया , जैसे कि यूज्ड गल्ब्स् नर्सेज के जेब में डालना,दवाओं के भुगतान मे जबरदस्त कटौती करना, बिजली का बिल बिना किसी आदेश के अपने मन से तन्ख्वाह से कटौती करना, नर्सेज को आवास खाली रहने के बाबजूद भी आंवटित ना करना, हास्टल और कालोनी के आवास का रखरखाव बिल्कुल ही नहीं करवाना जिससें बिल्डिंग का बुरा हाल हो गया है,कई अनाधिकृत लोगों को परिसर में आवास देना इत्यादि, सभी लोग कुंठित थे इनके ऊपर तमाम आरोप लगने के बाद भी पता नहीं कैसे हैं 1 वर्ष का सेवा विस्तार दिया गया था। आज फिर यह सेवा विस्तार के लिए शासन और प्रशासन तथा मंत्री लोगों के दरवाजों पर जाकर प्रतिदिन मंत्री दर्शन कर रहे हैं, यदि इनका सेवा विस्तार भविष्य में बढाया गया, तो समस्त कर्मचारी संगठन एकजुट होकर इसका विरोध करेगे । जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।

Advertisement
Previous articleप्राइवेट पैथोलॉजी में कोविड-19 मरीजों की जांच बंद
Next articleगणपति बप्पा का हुआ सिंदूरा अभिषेक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here