BAMS छात्रों को अब 12 हजार रुपये प्रति माह इंटर्नशिप भत्ता

0
1168

 

Advertisement

 

लखनऊ। सरकारी आयुर्वेद कॉलेज से BAMS की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को अब हर महीने 12000 रुपये इंटर्नशिप भत्ता मिलेगा। इसका आदेश जारी हो गया है। इसी वर्ष से व्यवस्था लागू होगी। यह बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस) छात्रों के लिए खुशखबरी है। इसकी मांग वह लोग लंबे समय से कर रहे थे।

 

 

 

 

 

प्रदेश में आठ राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज हैं। आंकड़ों के अनुसार प्रत्येक वर्ष लगभग 350 छात्र बीएएमएस की डिग्री ले रहे हैं। साढ़े पांच साल आयुर्वेद चिकित्सा शिक्षा का अध्ययन के दौरान अंतिम वर्ष छात्रों को इंटर्नशिप करनी होती है। इसे पूरा करने के बाद ही छात्रों को डिग्री दी जाती है। इसके बदले छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप भत्ता भी प्रदान किया जाता है।

 

 

 

 

 

बरसों पहले आयुर्वेदिक छात्रों को मात्र 1980 रुपये हर महीने इंटर्नशिप भत्ता प्रदान किया जाता था। वर्ष 2011 में शासन ने भत्ता बढ़ाकर 7500 रुपये प्रतिमाह किया। आयुर्वेद इंटर्नशिप करने वाले छात्र लंबे समय से भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे थे, उनका कहना था कि उनका भत्ता सम्मानजनक स्थिति में होना चाहिए। वह लोग इसके लिए कई बार ज्ञापन भी दे चुके थे। आयुष विभाग ने इसे संज्ञान में ले लिया और भत्ता बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए। शासन ने अब इसे बढ़ाकर 12 हजार रुपये कर दिया गया है। इस संबंध में आयुर्वेद विभाग के निदेशक डॉ. एसएन सिंह ने सभी राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज को आदेश भेज दिया है।

 

 

 

 

 

 

अब बीएएमएस परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं की इंटर्नशिप एक वर्ष की होगी। छात्रों का कहना है कि भत्ता बढ़ने से उत्साहवर्धन और कार्य के प्रति रूचि बढ़ेगी।

Previous articleशहर में कोरोना बढ़ा today’s 82, अलीगंज में 19 संक्रमित
Next articleउपमुख्यमंत्री से मिला चि.स्वा.महासंघ प्रतिनिधिमंडल मिला, स्थानांतरण नीति पर हुई वार्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here