बैंक ऑफ इंग्लैंड की 325 वर्षगांठ पर प्राचीन नोट

0
749

न्यूज। बैंक ऑफ इंग्लैंड ने अपनी 325वीं वर्षगांठ मनाने के लिए 325 ऐतिहासिक वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई है, जिनमें सबसे पुराने बैंकनोट के साथ ही शीतयुद्ध परमाणु विकिरण कैलकुलेटर भी शामिल है। ब्रिाटेन का ‘ सेंट्रल बैक” स्वीडन बैंक के बाद विश्व का दूसरा सबसे प्राचीन बैंक है आैर पुराने समय की याद दिलाने से इसका मकसद उन दिनों की तरफ लौटना है, जब उसके बैंक नोट हाथ से लिखे जाते थे।

Advertisement

प्रदर्शनी में रखी गई वस्तुओं में 40 पाउंड का एक नोट है जो 1702 के समय का है जो उस समय बड़ी राशि मानी जाती थी जिसकी कीमत आज की तारीख में 9,000 पाउंड से ज्यादा है। साथ ही इसमें एक जाली बैंक नोट भी है जो पहली बार 1858 में सामने आया था जब एक ग्राहक ने सोने के बदले में इसे बदलने की कोशिश की थी।

इसे जाली बताकर इस पर स्टांप लगा कर वापस कर दिया गया, लेकिन यह 1898 में फिर से नजर आया आैर फिर बैंक के पास आया। किसी ने कड़ी मेहनत के बाद इस पर से स्टांप मिटा दिया था। इस बार बैंक ने इसे रख लिया।
बैंक ऑफ इंग्लैंड म्यूजियम के क्यूरेटर जेन्नी एडम ने कहा, ”यह बड़ी दिलचस्प बात है कि लोग कैसे हर बार अपनी किस्मत आजमाते हैं।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleक्लिनिकल संस्थाओं के लिए न्यूनतम मानकों का प्रस्ताव
Next articleराशिफल – सोमवार, 21 जुलाई 2019

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here