बैंकॉक में 6 अक्तूबर 2018 को होगा अंतर्राष्ट्रीय ग्लोबल अचीवर्स एलायंस अवार्ड

0
1128

लखनऊ- देश की अर्थव्यवस्था को ऊपर उठाने में अपना खास योगदान देने व शिक्षा के द्वारा विश्व भर में शान्ति बनाए रखने के लिए प्रयत्नशील शख्सियतों को ग्लोबल एचीवर अवार्ड दिया जायेगा। यह जानकारी अर्न्तराष्ट्रीय विकल्प चिकित्सक एक्यूप्रेशर और मैगनेट थैरेपी के माहिर डॉ0 कमलजीत सिंह ने दी। डॉ0 कमलजीत सिंह ने यह भी बताया कि ग्लोबल एचीवर अलायंस संस्था अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर 6 अक्टूबर 2018 को बैंकॉक (थाईलैंड) के होटल होली-डे इन में ग्लोबल एचीवर अवार्ड का आयोजन करायेगी। इसमें भारत के कई केन्द्रीय मंत्री एवं बॉलीवुड की शख्सियतें भी भाग लेंगी। इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर थाईलैंड की राजकुमारी मोम लुआंग राजदर्शी जयंकुरा पधारेंगी एवं थाईलैंड की शाही फौज के सुप्रीम कमाण्डर विशेष मेहमान होंगे।

Advertisement

डॉ0 कमलजीत सिंह द्वारा ग्लोबल एचीवर अलायंस नाम की संस्था चलाई जा रही है, जोकि पिछले लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित बच्चों की सहायकता करता आ रही है इसके अलावा अनाथ बच्चों को पढाई करवा कर उनको अपने पैरों पर खड़ा होने के लिये भी मदद करती है। इस मौके पर संस्था के प्रधान अनुराग बत्रा, उप-प्रधान कुनाल पुरी, संरक्षक अनिल वधवा, प्रिंसेस इजाबेले (फ्रांस), डा0 जगदीश गांधी, डा0 ए0के0 काला, नील्स ग्लोब (डेनमार्क), पोलपोन तिप (सी.ई.ओ.), राकेश शर्मा (डायरेक्टर होलीडे-इन, एशिया), श्रीमती सोफिया श्रीवास्तव (संयुक्त सचिव, ग्लोबल एचीवर अलायंस), महासचिव कमलजीत सिंह मक्कड़, कार्यकारी निदेशक राज कुमार मैनरो, तेजिन्दर आर्टिस्ट, गौरव केशप, डा.कमलजीत कौर, नरिन्दर राम, डा0 ए0 प्रभु0 (मीडिया कन्वीनर),  हरसिमरनजीत सिंह और नमन नारायण आदि सहयोगी भी उपस्थित रहेंगे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें. द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleक्या “सिम्प्लिसिटीबी” शोध से टीबी उपचार सरल बनेगा?
Next articleतड़प रहा था, 6 घंटे के इंतजार के बाद भी नहीं की सर्जरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here