लखनऊ। बाराबंकी शराब कांड में राजधानी के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर, गोमती नगर के डा. राम मनोहर लोहिया अस्पताल तथा बलरामपुर अस्पताल में भर्ती चल रहे मरीजों में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बीतीरात बाराबंकी से गोमती नगर के डा. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती होने आये तीन मरीजों की मौत हो गयी, जबकि लोहिया अस्पताल में एक, बलरामपुर अस्पताल में आठ तथा केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में दस मरीजों को क्रिटकल केयर यूनिट में भर्ती चल रहे है। कुल 19 मरीजों की हालत गंभीर है। शराब कांड में बीमार मरीज सबसे ज्यादा ट्रामा सेंटर में भर्ती है। यहां पर कुल मरीजों की संख्या 42 हो गयी है।
बाराबंकी शराब कांड के मरीज केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में आने के अलावा बीतीरात गोमती नगर के लोहिया अस्पताल में पहुंचे। इनकी हालत गंभीर होने के कारण रात भर्ती वेंटीलेटर पर भर्ती कराए गए। इनमें तीन मरीजों की इलाज के दौरान ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। लोहिया अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि बाराबंकी के रामनगर निवासी प्रेम (27), विजय (35), माधव राम (40) की मौत हो गई है। पिंटू (18) को वेंटीलेटर पर रखा गया है। इसी तरह कुलदीप (27) को उसके परिजन ट्रामा सेंटर ले गए हैं। उधर मंगलवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर ट्रामा सेंटर से बलरामपुर अस्पताल डायलिसिस के लिए भेजे गये। आठ मरीजों की हालात डायलिसिस के बाद भी गंभीर बनी है। वही बुधवार को आठ नए मरीज भर्ती हुए हैं। इन सभी को आईसीयू में रखा गया है।
निदेशक डा. राजीव लोचन ने बताया कि ननकऊ (30), अंगद (32), सुरेश (32), रंजीत कुमार (20), दुर्गेश (27), तिलकराम (30), केशवराम (34), संजय (28) को भर्ती कराया गया है। सभी को आईसीयू में रखा गया है। इनकी हालत गंभीर बनी हुई है। होश में आने के बाद पता चलेगा कि आंखों और किडनी की क्या स्थिति है। इसके अलावा केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में बीती रात पांच नये मरीज आने से कुल मरीजों की संख्या 41 हो गयी है। इनमें दस मरीज अलग -अलग क्रिटकल केयर यूनिट में भर्ती चल रहे है। इनमें बाराबंकी के राम नगर के सुंदर सिंह (65),निर्मल (35), सतीश(25), फूल कुमार(35), कन्नू(32), कौशल किशोर (38), जितेंद्र (40), दयाराम(32), अशोक निषाद (55), महाराजगंज के राकेश यादव(40) भर्ती है।
ट्रामा सेंटर के प्रवक्ता डा. संदीप तिवारी के अनुसार इन सभी की हालत गंभीर बनी है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा आठ मरीजों की डायलिसिस कल करायी गयी थी। जिनकी हालत स्थिर है अगर किडनी की कोई दिक्कत होती है तो दोबारा डायलिसिस करायी जाएगी। इसके अलावा आपदा प्रबंधन वार्ड में भर्ती मरीजों की हालत में सुधार है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.