बारिश से सुबह राहत, फिर धूप से बढी उमस

0
727

लखनऊ । राजधानी और आसपास के इलाकों में रविवार दिन की शुरुआत झमाझम बारिश से हुई, लेकिन कुछ घंटे में धूप निकलने से उमस बढ गई। लखनऊ और उससे सटे बाराबंकी तथा आसपास के कुछ और इलाकों में सुबह से ही आसमान में काले बादल छाये रहे। कुछ ही देर बाद शुरू हुई तेज हवा के साथ झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। खासकर बाराबंकी में मूसलाधार बारिश हुई।

Advertisement

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बाराबंकी में सबसे ज्यादा छह सेंटीमीटर वर्षा हुई। इसके अलावा काकरधारी घाट में पांच, नवाबगंज में चार, कैसरगंज के तीन, कतर्नियाघाट और लखनऊ में दो-दो तथा पलियाकलां, मोहनलालगंज, महराजगंज और सहसवान में एक-एक सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गयी। हालांकि सुबह मिली राहत ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रह सकी। दिन में धूप निकलने से लोगों को एक बार फिर उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा।

पिछले 24 घंटों के दौरान वाराणसी, इलाहाबाद, लखनऊ, आगरा, मेरठ, फैजाबाद, बरेली, झांसी तथा गोरखपुर मण्डलों में दिन का तापमान सामान्य से काफी ज्यादा रहा। इस दौरान मेरठ राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से सात डिग्री अधिक था।

इसके अलावा आगरा में 43.2 डिग्री सेल्सियस, अलीगढ में 42.5, इलाहाबाद में 42.5, वाराणसी में 41.8 और बस्ती में 41.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर बारिश होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleबिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 100 रुपये सस्ता
Next articleकब्ज, गैस की हो दिक्कत तो करें उत्तानपादासन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here