बस होने ही वाला है लोहिया अस्पताल का संस्थान में विलय

0
868

लखनऊ – गोमतीनगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय का संस्थान में विलय फ्यूचर बस कुछ ही महीनों में हो जाएगा। कोशिश यह की जा रही है कि चुनाव आचार संहिता लगने के पहले विलय करने की प्रक्रिया पूरी करना चाहते हैं। अब की प्रक्रिया आखिरीदौर में पहुंच गई है। शासन ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेजकर अस्पताल की संपत्तियों के हस्तांतरण का खाका खींचा है। इसके अलावा डॉक्टर व कर्मचारियों को प्रतिनियुक्त पर रखने का मसला भी साफ हो गया है। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) के नियमों के तहत लोहिया अस्पताल के 27 डॉक्टर को संस्थान में रखा जाएगा। संस्थान में काम करने के दौरान इन डॉक्टरों का अनुभव बाद में जोड़ा जा सकेगा। बाकी सभी डॉक्टर और कर्मचारियों को मार्च 2020 तक प्रतिनियुक्त पर रखा जाएगा।

Advertisement

लोहिया संस्थान को ऐम्स की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। ऐम्स की तरह लोहिया संस्थान में एमबीबीएस, पीजी और सुपर स्पेशियालिटी की पढ़ाई हो रही है। संस्थान के विस्तार के लिए लोहिया अस्पताल का विलय किया जा रहा है। इसकी प्रक्रिया करीब चार वर्षों से चल रही है। अधिकारियों का कहना है कि विलय की प्रक्रिया फरवरी तक पूरी हो सकती है। फिलहाल डॉक्टर व कर्मचारियों की तैनाती को लेकर जो भ्रम था वह दूर कर दिया गया है। शासन ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेजकर डॉक्टर व कर्मचारियों के विलय की स्थिति स्पष्ट कर दी है।

14 जनवरी को शासन में संयुक्त सचिव राम नगीना मौर्या ने स्वास्थ्य महानिदेशक को पत्र भेजा। चार बिन्दुओं पर पत्र भेजा गया है। अधिकारियों का कहना है कि विलय संबंधी प्रस्ताव अगली कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। अधिकारियों ने प्रस्ताव पर मुहर लगाने की उ मीद जाहिर की है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleराजधानी से देशभर में नर्सेज करेंगी आंदोलन की घोषणाः अशोक
Next articleकेआईवाईजी-2019 : चंडीगढ़ ने जीता कबड्डी में लड़कों के अंडर-21 कटेगरी का स्वर्ण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here