लखनऊ। कूल्हे की हड्डी (पेलविस) को जोडऩे के लिए अब बड़े आपरेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस एक डिवाइस लगाकर पेलविस का ऑपरेशन कर दिया जायेगा। इतना ही नहीं इस ऑपरेशन में चीरे की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। बस छोटे से सुराख के माध्यम से हड्डीयों के अन्दर डाल दिया जायेगा। इस डिवाइस को केजीएमयू स्थित आर्थोपेडिक विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.जी.के.सिंह ने इजात किया है।
प्रो.जी.के.सिंह के मुताबिक पेलविस जानलेवा होता है। पेलविस की समस्या में खून बहुत निकलता है। इस बीमारी को ठीक करने में बहुत बड़े आपरेशन करने पड़ते हैं। लेकिन इस डिवाइस के जरिए मरीज को बड़े आपरेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी,यहां तक की चीरा भी नहीं लगाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि हड्डियों के अन्दर ही अन्दर ऐसे रास्तों को ढूढ़ा गया है। जिससे इस डिवाइस को अन्दर डाल दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि हड्डियों के अन्दर होने से ये डिवाइस बाहर नहीं निकलेंगी। जिससे बाहर के शाफ्ट टीशूज पर दबाव नहीं पड़ेगा और उसका नुकसान होने से बच जायेगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इसमें हिप का कप भी नहीं खोलना पड़ेगा साथ ही इसमें खर्च भी कम आयेगा।
छोटे प्लेट के रूप में होगी यह डिवाइस
प्रो.जी.के.सिंह की माने तो पेलविस के ऑपरेशन के दौरान बड़ा चीरा लगाना पड़ता था। उसके बाद बड़ी प्लेट लगानी पड़ती थी। नई डिवाइस बहुत ही छोटे प्लेट के रूप में होगी। जिसको हड्डियों के अन्दर से डालना आसान होगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.