महाकुंभ जाने से पहले जानिए , भगदड़ के बाद हो गये है 5 बड़े बदलाव

0
497

पूरा मेला क्षेत्र नो-व्हीकल जोन घोषित

Advertisement

लखनऊ। प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर हुई बीती रात हुई भगदड़ और दुखद मौतों के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। इसके तहत महाकुंभ में पांच बड़े बदलाव लागू किए हैं। अब पूरे मेला क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है, जिससे किसी भी प्रकार के वाहन को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।

यह है प्रमुख बदलाव:

1. मेला क्षेत्र पूरी तरह नो-व्हीकल जोन – सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध।

2. VVIP पास हुए रद्द – किसी भी विशेष पास के जरिए वाहन को प्रवेश नहीं मिलेगा।

3. रास्ते किए गए वन-वे – श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए एक तरफा मार्ग व्यवस्था लागू।

4. वाहनों की एंट्री पर रोक – प्रयागराज से सटे जिलों से आने वाले वाहनों को जिले की सीमा पर रोका जा रहा है।

5. 4 फरवरी तक सख्त प्रतिबंध – शहर में चार पहिया वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह से रोक रहेगी।

प्रशासन का कहना है कि इन बदलावों का उद्देश्य कुंभ क्षेत्र में भीड़ को नियंत्रित करना और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने में सहयोग करें।

उधर राजधानी लखनऊ में हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने महाकुंभ को लेकर निर्देश दिए –

*महाकुम्भ मेला क्षेत्र हो या प्रयागराज से बाहर जाने का मार्ग, रुकना नहीं चाहिए यातायात: मुख्यमंत्री.

*एक-एक श्रद्धालु को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी: मुख्यमंत्री.

*मुख्यमंत्री का निर्देश, प्रयागराज के सभी स्टेशनों इकट्ठा न हो अत्यधिक भीड़, अधिकाधिक मेला स्पेशल ट्रेन और परिवहन निगम की अतिरिक्त बसें चलाने के निर्देश.

*मुख्यमंत्री का निर्देश, प्रयागराज की ओर आने वाले हर एक मार्ग पर बढाएं पेट्रोलिंग, अवरुद्ध न हो यातायात.

*मुख्यमंत्री का निर्देश, होल्डिंग एरिया में भोजन/पेयजल के हों पर्याप्त प्रबंध.

*अयोध्या, वाराणसी, मीरजापुर और चित्रकूट प्रशासन को मुख्यमंत्री का निर्देश, सतर्क रहें-सावधान रहें, सबकी सुरक्षा के लिए हों पुख्ता इंतजाम.

*महाकुम्भ में व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्रयागराज में मंडलायुक्त रहे आशीष गोयल और एडीए के वीसी रहे भानु गोस्वामी की हुई तैनाती, 05 विशेष सचिव भी तैनात किये गये।

Previous articleमौनी अमावस्या पर महाकुंभ में भगदड़ में हुई 30 की मौत, 60 घायल
Next articleKgmu: प्रो.अवनीश को हाईटेक सर्जरी के क्षेत्र में इंटरनेशनल स्कालरशिप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here