सावधान: कोरोना संक्रमण कम, नहीं थम रही मौतें आज 28

0
636

 

Advertisement

 

लखनऊ। कोरोना संक्रमण में 2 दिन से मौतों में कमी के बाद मंगलवार को कोरोना संक्रमण से 28 मौतें हो गई। मंगलवार को 54 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई। इसके साथ ही 354 मरीजों को कोरोना संक्रमण से ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया।
राजधानी में पिछले 2 दिनों से कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 5 मरीज पहुंच रहा था। मंगलवार को संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या 28 हो गई। अभी भी ज्यादातर आईसीयू में वेंटीलेटर यूनिटों में मरीजों की संख्या फुल ही चल रही है। अगर देखा जाए तो कोरोना संक्रमण से ज्यादातर मरीज फेफड़ों में तेजी से फैल रहे संक्रमण और कोविड निमोनिया के आ रहे हैं। अगर इन मरीजों में संक्रमण के अलावा डायबिटीज या अन्य कोई बीमारी होती है , तो ज्यादातर मरीजों की हालत गंभीर हो जाती है। 

इलाज कर रहे डॉक्टरों का मानना है कि गैर जनपदों में अभी भी काफी संख्या में मरीज होम आइसोलेशन या अस्पतालों में भर्ती हैं, जो कि गंभीर हालत होने पर ही राजधानी के विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। इनमें गंभीर मरीजों को आईसीयू या वेंटिलेटर पर भर्ती किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों का मानना है कि कोरोना संक्रमण कम हुआ है लेकिन अभी भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। गाइडलाइन के अनुसार ही काम करने की आवश्यकता है। खासकर लॉकडाउन खुल जाने के बाद यह सावधानी पूरी तरह से बरतनी होगी। मंगलवार को राजधानी में विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों से 354 मरीजों को संक्रमण से ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया।

Previous articlePGI में 3 जून से OPD शुरू करने की कवायद
Next article97.1 फीसदी पहुंचा प्रदेश का रिकवरी रेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here