गोरखपुर – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज संत रविदास मंदिर में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया आैर भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पि?त किये। योगी ने इस अवसर पर लोगों से अपील की कि वे जातिगत भेदभाव की राजनीति के खिलाफ एकजुट हो। तिवारीपुर स्थित रविदास मंदिर में आयोजित संवाद कार्यक्रम में लोगों को बुद्ध पूर्णिमा की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध ने मैत्री, करुणा आैर संवेदना का संदेश विश्व को दिया है।
मुख्यमंत्री ने संत रविदास के बारे में बताते हुए कहा कि रविदास जी कर्म को प्रमुखता देते थे। वे समाज में छुआछूत को नहीं मानते थे। योगी ने कहा कि संविधान निर्माता डा बी आर आंबेडकर के जन्मदिवस 14 अप्रैल से पांच मई, 2018 तक ‘ग्राम स्वराज अभियान” चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत पूरे देश में 21 हजार गावों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संतृप्त करने का लक्ष्य है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.