भाजपा ने यूपी समेत पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियों और रणनीति को अंतिम रूप देने की शुरुआत कर दी है। इसी के तहत भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने आज पंजाब और गोवा विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह आदि वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने इस सूची को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार को बैठक कर विचार-विमर्श किया था।
पार्टी उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए 15 जनवरी को बैठक कर सकती है भाजपा –
पंजाब में भाजपा शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन के तहत मिली 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। यहां कुल 117 विधानसभा सीटें हैं। भारतीय जनता पार्टी ने अभी पंजाब के लिए केवल 17 उम्मीदवारों की घोषणा की है। साथ ही गोवा विधानसभा चुनाव के लिए 29 उम्मीदवारों की घोषणा की गयी है। पंजाब में पांच और गोवा में 18 मौजूदा विधायकों को मौका दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए 15 जनवरी को बैठक कर सकती है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में चार फरवरी और आठ मार्च के बीच कई चरणों में विधानसभा चुनाव कराये जायेंगे।