भाउराव देवरस अस्पताल में तैनात संविदा कर्मियों की तैनाती पर सवाल

0
798

लखनऊ(veerendra pandey)- राजधानी के महानगर स्थित भाउराव देवरस अस्पताल की पैथालाॅजी में कार्यरत 2 एलटी व 1 लैब अटेन्डेन्ट की तैनाती पर सवाल खड़ा हो रहा है। इन तैनातियों को अस्पताल प्रशासन मानक के अनुरुप नहीं मान रहा है। वहीं सीएमओं कार्यालय की तरफ से अस्पताल को भेजे गये पत्र में पैथालाॅजी में कार्यरत एलटी व लैब अटेन्डेन्ट की तैनाती को सही करार दिया जा रहा है। अस्पताल के सीएमएस डाॅ.अनिल कुमार श्रीवास्तव ने तो यहां तक दावा किया है कि यहां पर तैनात कर्मियों की शैक्षिक योग्यता उनके द्वारा किये जा रहे कार्य के अनुसार नहीं है।

Advertisement

इसी के चलते अस्पताल में संविदा पर तैनात चिकित्सकों ,स्टाफ नर्स व लैब टेक्निषियन के शैक्षिक योग्यता की मांग कर डाली हैं। इस बात की पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा संविदा कर्मियों के सेवा विस्तार के सन्दर्भ में भेजे गये पत्र के सामने आने के बाद हुआ है। उस पत्र पर अस्पताल के सीएमएस डाॅ. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने सीएमओं डाॅ. जीएस. बाजपेयी से कहा है कि इन संविदा कर्मियों के सेवा विस्तार की तारीख तय की जाये। वहीं दूसरी तरफ इन से क्या काम लेना है यह भी बतायें साथ ही सभी की योग्यता भी बतायें। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है, कि पिछले एक साल से काम कर रहे संविदा कर्मचारियों के अचानक से योग्यता की बात सामने क्यों आ रही है।

गौरतलब है कि बीते एक साल पहले डाॅ.राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय,डाॅ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी,झलकारी बाई चिकित्सालय,यूसीएचसी अलीगंज ,यूसीएचसी ऐशबाग,सीएचसी मलिहाबाद,यूसीएचसी चन्दर नगर,यूसीएचसी इन्दिरा नगर ,सीएचसी बीकेटी व भाउराव देवरस अस्पताल में बल्ड स्टोरेज यूनिट खोले जाने के लिए लैब टेक्निीषियन व लैब अटेन्डेंट की भर्ती एनएचम के माध्यम से की गयी थी।

हमारा अस्पताल 30 वेड का है। अभी तक हमारे यहां ब्लड स्टोरेज यूनिट नहीं खोली गयी है। हमें इन कर्मचारियों की आवष्यक्ता नहीं है। जब बल्ड स्टोरेज यूनिट होगी तब इन कर्मचारियों की जरुरत होगी।
डाॅ.अनिल कुमार श्रीवास्तव,सीएमएस भाउराव देवरस अस्पताल

ब्लड स्टोरेज यूनिट यूनिट हेतु आवश्यक सामग्री खरीद ली गयी है। आपेक्षित सामग्री प्राप्त कर ब्लड स्टोरेज यूनिट की क्रियाशीलता सुनिष्चित किये जाने के लिए अस्पताल को पत्र भेजा जा चुका है।
डाॅ.जीएस.बाजपेयी,सीएमओ,लखनऊ

Previous articleदीपक कुमार लखनऊ के एसएसपी, मंजिल सैनी हटी
Next articleसबसे बड़ा कलाकार के टॉप 10 प्रतिभागी अपने गृहनगर लखनऊ पहुंचे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here