बिग बॉस विनर और चर्चित अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन

0
965

 

Advertisement

 

 

 

 

 

न्यूज। टेलीविजन के जाने माने अभिनेता और बॉस के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। सिद्धार्थ शुक्ला 40 साल के थे। उनकी मौत की खबर को उनके फैन पहले तो झूठा करार देने लगे। उसके बाद सिद्धार्थ के निधन की खबर ने टीवी से लेकर बॉलीवुड इंड्स्ट्री तक लोगों को शाक कर दिया है। लाखों फैंस के बीच गम की लहर है।
चर्चा के अनुसार के अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने सोने से पहले कुछ मेडिसिन लिया था। इसके बाद वो सुबह उठाने की कोशिश की गई लेकिन वह उठे ही नहीं। आनन-फानन में उन्हें निकट के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला को हार्ट अटैक हुआ है। चर्चा है कि कल रात तक सिद्धार्थ बिल्कुल ठीक थे। ऐसे में बिना किसी बीमारी के सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक से लोगो को अलविदा कहना काफी शॉकिंग है।
बताया जाता है कि सिद्धार्थ शुक्ला की सबसे करीबी दोस्त शहनाज गिल ने एक्टर के निधन की खबर के बाद अपने शूटिंग छोड़ उनके घर पहुंच गई थी। बता दें कि शहनाज गिल सिद्धार्थ के सबसे ज्यादा करीब थीं। कुछ दिन पहले ही दोनों को एक साथ डांस दीवाने पर रोमांस करते हुए देखा गया था।

Previous articleगाय को राष्ट्रीय पशु घोषित कर दें…!
Next articleपहले हजार दिन की सही देखभाल, जीवन बनाये खुशहाल : डॉ. पियाली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here