date.5.9.20
1- कोरोना का नया रिकॉर्ड
भारत में 40 लाख के पार,
*पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 86,432 मामले और 1,089 मौतें हुईं.
पिछले 24 घंटों के दौरान 70,072 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 31,07,223 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 15,271 बढ़कर 8,46,395 हो गये हैं। देश के केवल 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस दौरान मरीजों की संख्या कम हुई है।
2- ICMR ने जारी किए नए दिशा-निर्देश, टेस्टिंग रणनीति में ICMR ने बदलाव किया, कोई भी व्यक्ति कोरोना जांच करा सकता है, पहले डॉक्टर, प्रशासन की सलाह पर होता था, अब कोई भी व्यक्ति कोरोना जांच करा सकेगा, दूसरे राज्य से आने वाले लोगों का मामला, आने वालों से कोरोना रिपोर्ट मांग सकते हैं। –
3- सरकारी विभागों में नई नौकरियों पर प्रतिबंध, केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने जारी किया निर्देश, रिक्तियां सृजन करने वाली संस्थाओं को निर्देश, सभी संस्थाएं प्रतिबंध के दायरे में आएंगी, सरकारी विभागों में अब नई नौकरी नहीं, वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग का निर्देश.
4- आईएएस की मूल कैडर मे वापसी.IAS आलोक पांडेय गुजरात वापस भेजे गए.3 साल की प्रतिनियुक्ति हुयी पूरी.सहारनपुर के डीएम रहे आलोक पांडेय. 22 अगस्त को यूपी से रिलीव हुए आलोक पांडेय
5- बागपत :मुन्ना बजरंगी हत्याकांड मामला, बागपत जेल पहुंचे कई सीबीआई अधिकारी, अहम सबूत जुटाने जिला जेल पहुंची टीम, 2 वर्ष पूर्व मुन्ना बजरंगी की हत्या हुई थी, बागपत जेल में की गई थी हत्या, जेलर समेत कई अधिकारी हुए थे सस्पेंड.