Big news so far …..

0
744

अब तक की बड़ी खबरें…..            date 6.9.20

Advertisement

 

1-अभिनेत्री मलाइका की कोरोना टेस्ट पॉजिटिव

मुंबई…अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव, हुईं होम क्वारेंटाइन…

2-GDP में ऐतिहासिक गिरावट –राहुल गांधी
इसका एक और बड़ा कारण है GST-राहुल,
राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था पर तीसरा वीडियो भी किया जारी,
राहुल ने GST की बात की वीडियो किया शेयर,
मोदी सरकार का गब्बर सिंह टैक्स-राहुल, इससे बहुत कुछ बर्बाद हुआ जैसे-राहुल, GST मतलब आर्थिक सर्वनाश- राहुल गांधी. राहुल ने GST की बात की वीडियो किया शेयर, असंगठित अर्थव्यवस्था पर दूसरा आक्रमण GST, जीएसटी यूपीए का आईडिया था- राहुल गांधी, एक टैक्स, कम से कम टैक्स, साधारण,सरल टैक्स, एनडीए का जीएसटी बिल्कुल अलग है-राहुल गांधी, NDA का GST बड़ा कॉन्प्लिकेटेड है- राहुल गांधी, NDA के GST को समझने को बहुत मुश्किल-राहुल, NDA का जीएसटी बिल्कुल फेल है- राहुल गांधी, यह एक आक्रमण है गरीबों पर- राहुल गांधी, जीएसटी हिंदुस्तान के गरीबों पर आक्रमण है-राहुल.
3- यूपी के कई जिलों में कोरोना किट घोटाला

लखनऊ. यूपी के कई जिलों में कोरोना किट घोटाला, कई गुना ज्यादा कीमत पर किट खरीदी गई, चंदौली, प्रतापगढ़, बाराबंकी, मैनपुरी में घोटाला, फर्रुखाबाद और पीलीभीत में भी घोटाला, दोगुने से अधिक दाम पर खरीद की गई, प्रतापगढ़ में 12,500 की एक किट खरीदी, एक जिले में हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतें होती हैं, नगर निकायों में भी यही किट सप्लाई हुई, कोरोना काल में खरीद पर भ्रष्टाचार हुआ, हर गांव में ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर खरीदना था, यूपी में बड़े पैमाने पर कोरोना किट में भ्रष्टाचार, अभी तक 7 जिलों से धांधली की खबरें आई हैं। लखनऊ – नादान महल रोड पर बनेगी पार्किंग, पार्किंग के लिए 5 करोड़ रुपए की संस्तुति, शासन ने पार्किंग के लिए दिए 5 करोड़ 29 लाख, जय भारत पार्क में बनेगी पार्किंग, पुराने लखनऊ के विकास के लिए 30. 29 करोड़ मिले।

 4- अखाड़ा परिषद अहम बैठक   

मठ बाघम्बरी गद्दी में होगी अहम बैठक, सभी अखाड़ों के प्रतिनिधि रहेंगे मौजूद, माघ मेला समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा, मथुरा, काशी को लेकर भी होगी चर्चा, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी का बयान, काशी विश्वनाथ कारिडोर के पास खुदाई-गिरी, खुदाई के दौरान मिले मंदिर के अवशेष-गिरी, इससे सिद्ध है कि मंदिर पर मस्जिद बनाई गई, मुगलों ने मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाई-गिरी, इसलिए मथुरा,काशी को लेकर चर्चा होगी-गिरी.
 

5-गंगा यमुना नदी में आई जलस्तर में कमी-
गंगा, यमुना नदियों में आई बाढ़ से राहत, दोनों नदियों के जलस्तर में कमी लगातार जारी, 24 घंटे में गंगा नदी जलस्तर 67 सेमी घटा, छतनाग इलाके में 73 सेंटीमीटर जलस्तर घटा, नैनी में यमुना का जलस्तर 77 सेमी घटा।

  1. 6- नादान महल रोड पर बनेगी पार्किंग 

लखनऊ – नादान महल रोड पर बनेगी पार्किंग, पार्किंग के लिए 5 करोड़ रुपए की संस्तुति, शासन ने पार्किंग के लिए दिए 5 करोड़ 29 लाख, जय भारत पार्क में बनेगी पार्किंग, पुराने लखनऊ के विकास के लिए 30. 29 करोड़ मिले।

Previous articleLUCKNOW : रिकार्ड है 1006 में कोरोना संक्रमण
Next articleइलाज में लापरवाही का आरोप लगाया, तो दौड़ा दौड़ा कर पीटा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here