न्यूज। सरकारी अस्पताल राजाजी में कथित तौर पर बिजली कट जाने से बीती रात आईसीयू में पांच मरीजों की जान चली गई। इससेआक्रोशित रिश्तेदारों ने अस्पताल के बाहर धरना भी दिया। इस बारे में अस्पताल की डीन का दावा है कि आईसीयू में भर्ती मरीजों की जान इलाज के दौरान कुदरती वजहों से गई। उन्होंने कहा कि यह संयोग मात्र था कि उसी वक्त अस्पताल में बिजली चली गई।
वहीं, दूसरी ओर मृतकों के आक्रोशित रिश्तेदारों ने हंगामा मचाया। उनका कहना है कि वेंटिलेटर सही से काम नहीं कर रहे थे। वहां के निदेशक (चिकित्सा शिक्षा) डॉ. ए एडविन ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वेंटिलेटर सही काम कर रहे थे, क्योंकि उसमें बैटरी लगी थी।
मरने वाले पांच लोगों में मल्लिगा (58), पलानीमल (60) आैर रविंद्रन (52) शामिल हैं। रिश्तेदारों ने अस्पताल के बाहर धरना भी दिया। पुलिस उपायुक्त शशिमोहन, डीन वनीता आैर चिकित्सा अधीक्षक राजा ने मृतकों के परिवार वालों से बातचीत भी की। बताया जाता है कि इस बारे में जांच की जा रही है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.