लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में एक बार फिर बीती रात कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गयी। कल देर शाम को गयी बिजली सुबह छह बजे के बाद ही आयी। इससे छात्रावास में रहने वाले छात्रों को बिजली पानी की समस्या का सामना करना पड़ा। केजीएमयू में एक बार फिर केबिल के पैनल में फाल्ट आ जाने के कारण बिजली गायब हो गयी। देर शाम को गुल हुई बिजली को कोई ठीक करने वाला नहीं था। सरदार पटेल छात्रावास सहित केजीएमयू के कई भागों में बिजली न आने पर पीआरओ केजीएमयू बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को मोबाइल करते रहे, लेकिन तत्काल कोई मौके पर नहीं पहुंचा। देर रात बिजली न आने के कारण छात्रावास के छात्र भी परेशान रहे।
उन्होंने भी बिजली ठीक कराने की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी। बताते चले कि केजीएमयू प्रशासन बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाता है। काफी हो हल्ला के बाद किसी तरह बिजली सुबह छह बजे तक ठीक की जा सकी। बिजली आ गयी, तो रात में मोटर नहीं चलने के कारण छात्रावास में पानी का संकट गहरा गया। सुबह पानी नही आने से दैनिक कार्य करने में परेशानी हो गयी। पानी किसी सुबह नौ बजे आना शुरु हो पाया। बताते चले कि केजीएमयू के केबिल पैनल में आये दिन खराबी आती रहती है। जिसके कारण कभी मेडिसिन विभाग, पैथालॉजी तो कभी प्रशासनिक भवन तक प्रभावी हो जाता है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.