बिजली संकट से सिविल अस्पताल में मरीज हलकान

0
635

लखनऊ। चढ़ते पारे में मंगलवार को सिविल अस्पताल में आज दिनभर बिजली संकट बने रहने से मरीज परेशान हो गये। सबसे ज्यादा परेशानी ओपीडी में पर्चा बनने व जांच शुल्क जमा करने में मरीजों व उनके तीमारदारों को परेशानी हुई। अस्पताल में यह समस्या दो दिन से बनी है। अस्पताल में दो दिन से बिजली की आवाजाही से लोग परेशान हैं। अस्पताल परिसर में ढुलमुल गति से चल रहा सेंट्रलाइज एसी को लगाने का काम अभी तक पूरा नहीं हो सका है। इस वजह से पंखें और कुछ जगह लगे कूलर से ही ओपीडी व इमरजेंसी से लेकर वार्ड तक में मरीजों और तीमारदारों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। गर्मी में बिजली चले जाने से पंखें और कूलर बंद हो जा रहे हैं। मरीज, तीमारदार के साथ कर्मचारी और डॉक्टर भी पसीने से तर बतर हो जाते हैं। बिजली संकट से आवाजाही से अस्पताल में पर्चा बनवाने, जांच करवाने और जांच शुल्क आदि जमा करने में मरीजों और तीमारदारों को परेशानी हुई।

Advertisement

दवा काउंटर पर भी अंधेरा हो गया। दवा बांटने में फार्मासिस्टों को दिक्कत हुई। लाइन में लगे मरीजों को भी दवा लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा। अस्पताल में सबसे ज्यादा बर्न वार्ड में मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी। बर्न वार्ड में पहले से ही एसी खराब है। वहां पंखें और कूलर से जले और झुलसे मरीजों को राहत पहुंचाने का प्रयास हो रहा है। यही हाल दूसरे वार्डों का भी है। बिजली की आवाजाही के बीच अस्पताल में लगे जनरेटर भी जल्द नहीं चलाए जाते हैं। इससे मरीजों को और परेशानी होती है। अस्पताल में लगा जनरेटर भी बैक पूरी तरह से नहीं दे पा रहा था।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleटीबी मरीजों के बलगम सैम्पल कलेक्शन में मदद करेगा डाक विभाग
Next articleराशिफल – बुधवार, 12 जून 2019

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here