बाल महिला अस्पतालों में लगाई गयी डेंटल यूनिट में इलाज में प्रयोग होने उपकरण व दवा अभी नही खरीदी जा सकी है। ऐसे तैनात किये गये डेंटल डाक्टर बिना काम के ही इस महीने वेतन हासिल करने में सफल होगे और मरीज बिना इलाज के वापस हो रहे है। बताया जाता है स्वास्थ विभाग को डेंटल चेयर खरीदने के बजट दिया गया। अब अन्य बजट से दवा व उपकरण खरीदने का प्रयास किया जा रहा है।
तैनात डाक्टर बिना इलाज पायेगे वेतन –
राजधानी के आठ बाल महिला अस्पतालों में लगायी जाने वाली डेंटल यूनिट शुरु से ही बनाने में अडंगे आ रहे है। पहले संविदा डाक्टरों का चयन तो कर लिया गया, लेकिन तैनाती के लिए डेंटल चेयर खरीदने में दिक्कत आ रही थी। कई महीने बाद बडी मुश्किल से डेंटल चेयर खरीदी गयी। इसके स्टैबलिश करने के साथ ही डेंटल डाक्टरों को तैनाती दे दी गयी, पर मजे की बात यह है कि डाक्टरों दांत के इलाज के उपकरण नही दिये। बिना उपकरण इलाज कैसे किया जाए। अस्पताल प्रशासन परेशान है कि काम क्या लिया जाए। उपकरण के बारे महानिदेशालय स्तर के अधिकारियों का कहना है। इसके बजट इसी हफ्ते पहुंच सकता है। जब कि सीएम ओ डा एस एन एस यादव का कहना है कि अस्पताल को उपकरण व अन्य सामान खरीदने के लिए कहा गया। जल्द ही यह भी आ जाएगा।