लखनऊ। कि ंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में चिकित्सा व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। आरोप है कि मेडिसिन विभाग के गांधी वार्ड से बिना आक्सीजन सिलेंडर के मरीज को लगभग आधा किलोमीटर लिम्ब सेंटर स्थित गठिया रोग विभाग भेज दिया। गठिया रोग विभाग पहुंचते ही मरीज को हार्ट अटैक आया गया। हालांकि वहां पर मौजूद डाक्टरों ने सीपीआर देने का प्रयास किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। परिजनों का आरोप है कि अगर आक्सीजन सिलेंडर लगाकर भेजा जाता तो हार्ट अटैक होने की आशंका कम थी। हालांकि केजीएमयू प्रशासन ने इस प्रकार कर लापरवाही से इंकार किया है।
जालौन निवासी रणवीर (64) मेडिसिन विभाग में भर्ती चल रहा था। यहां पर उसका पायोमायोसाइटिस व हाइपोथायरायडिज्म का इलाज चल रहा था। आज डाक्टरों ने लिम्ब सेंटर स्थित गठिया रोग विभाग जांच के लिए भेजा था। आरोप है कि मरीज की हालात सही नहीं होने के बाद भी उसे बिना आक्सीजन सिलेंडर सपोर्ट के भेज दिया। यहां पर पहुंचने पर उसे हार्ट अटैक आ गया। परिजन इस पर घबरा गये। वहां पर मौजूद डाक्टरों ने मरीज को सीपीआर देना शुरू किया। काफी देर तक सीपीआर देने के बाद भी मरीज को बचाया नहीं जा सका। केजीएमयू प्रवक्ता डा. संतोष ने बताया कि मरीज को गठिया रोग विभाग भेजा गया था। जहां पर हार्ट अटैक आने पर सीपीआर भी दिया गया। काफी प्रयासों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.