लखनऊ। राजधानी में म्यूकरमाइकोसिस यानी की ब्लैक फंगस के मरीज किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय पहुंच रहे हैं। रविवार को भी 17 ब्लैक फंगस के मरीज पहुंचे। Kgmu में इलाज के दौरान 2 मरीजों की मौत भी हो गई और 8 मरीजों की सर्जरी की गई। यहां अब तक 308 मरीज ब्लैक फंगस के भर्ती कराए जा चुके हैं , जबकि पीजीआई में मात्र एक ब्लैक फंगस का मरीज भर्ती हुआ है। राजधानी में अब तक 464 मरीज ब्लैक फंगस के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हो चुके हैं और 47 मरीजों की मौत इलाज के दौरान ब्लैक फंगस से हो चुकी है।
ब्लैक फंगस के 11 जनपदों से ज्यादातर मरीज केजीएमयू में भर्ती हो रहे हैं। रविवार को भी ब्लैक फंगस के 17 नए मरीज भर्ती कराए गए। केजीएमयू प्रवक्ता डॉक्टर सुधीर सिंह ने बताया की अब तक केजीएमयू में ब्लैक फंगस के 308 मरीज भर्ती हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा गैर जनपदों से रेफर होकर यहां आए हैं। उन्होंने बताया गंभीर मरीजों की लगातार सर्जरी करके जान बचाई जा रही है। रविवार को भी 8 मरीजों की सर्जरी करके जान बचाई गई, सभी की हालत स्थिर बनी हुई है। डॉक्टर सुधीर ने बताया रविवार को 55 वर्षीय हरदोई निवासी तथा 59 वर्षीय पुरुष उन्नाव निवासी की इलाज के दौरान ब्लैक फंगस संक्रमण से मौत हो गई। वही पीजीआई के डॉक्टर अमित केसरी ने बताया उनके यहां आज ब्लड फंगस एक मरीज भर्ती किया गया है और एक मरीज की सर्जरी की गई है। इसी प्रकार लोहिया संस्थान में आज ब्लैक फंगस का कोई मरीज भर्ती नहीं हुआ और अब तक यहां पर 34 मरीज किए जा चुके हैं।