आई-फाउंडेशन का यह कार्य हमारे सामाजिक दायित्व के प्रति समर्पित जिम्मेदारियों का एक सुंदर उदाहरण है : कैप्टन किरण मिश्रा
लखनऊ। आई फाउंडेशन इंडिया ट्रस्ट ने ग्राम जुगौली के सभी गरीब परिवारों को कम्बल एवं गरम मोजे वितरण का आयोजन किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एच.ए.एल लखनऊ स्कूल की प्रिंसिपल कैप्टन किरण मिश्रा जुगौली क्षेत्र के सभासद श्री कौशल शंकर पांडे जी ,मंडल अध्यक्ष एस पी कंचन कार्यक्रम के मुख्य आयोजक ओबीसी मोर्चा उपाध्यक्ष एवं ट्रस्टी सोनू यादव, आई फाउंडेशन इंडिया ट्रस्ट की कु. मैत्रेयी दास, श्रीमती मीरा यादव, और मृत्युंजय यादव उपस्थित थे ।
इस समारोह में आई फाउंडेशन के सदस्यों ने गरीब बच्चों से कुछ हंसी मजाक और कुछ खुशियों के पल साझा किये ।
संस्था की अध्यक्ष मीरा यादव एवं सचिव मैत्रेई दास – तथा अन्य पदाधिकारी गण ने इस समर्पण से भरी पहल का समर्थन किया और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर कैप्टन किरण मिश्रा ने कहा, “हमारा उद्देश्य जरूरतमंद परिवारों की मदद करना और उन्हें सर्दी के मौसम में गर्म और सुरक्षित रखना है।”
मंडल अध्यक्ष श्रीमान एस पी कंचन ने कहा, “हमें यह देखकर खुशी हो रही है कि हमारा छोटा सा प्रयास जरूरतमंद परिवारों की मदद कर सकता है।
सोनू यादव ने कहा कि “सामाजिक कार्य गरीब बच्चों के प्रति समर्पित जिम्मेदारियों का एक सुंदर उदाहरण है। हम सबको इस उदारता के लिए बिना किसी भेदभाव के मिलकर बढ़ चढ़ के सहयोग करना चाहिए।”
क्षेत्रीय पार्षद कौशल शंकर पांडे ने आई फाउंडेशन के समर्पण को सराहा और इस प्रकार की सामाजिक पहल को बढ़ावा देने के लिए समर्थन जताया।
यह कार्यक्रम न केवल गरीबी के लिए सहारा प्रदान करने में सफल रहा है बल्कि समुदाय के बीच समर्थन और सामूहिकता की भावना को बढ़ावा देने में भी सफल हुआ है। कार्यक्रम में मृत्युंजय यादव अक्षिता यादव, इंजीनियर रंजना कुमारी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में, सभी अतिथियों ने जरूरतमंद परिवारों को संबोधित किया और उन्हें सर्दी के मौसम में सावधानी बरतने की सलाह दी।
इस कार्यक्रम का आयोजन आई फाउंडेशन इंडिया ट्रस्ट द्वारा किया गया था, जो जरूरतमंद परिवारों की मदद करने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए काम करता है।