नेत्रहीन की जिंदगी में रोशनी के लिए जरूरी है नेत्रदान

0
730

 

Advertisement

 

 

 

 

 

लखनऊ। राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के तहत रविवार को केजीएमयू नेत्र रोग विभाग की तरफ से जागरुकता रैली निकाली गयी। रैली का नेतृत्व नेत्र बैंक के चिकित्सा निदेशक डॉ. अरुण शर्मा ने किया।
रैली को कार्यवाहक कुलपति डॉ. विनीत शर्मा व नेत्र रोग विभाग प्रमुख डॉ. अपजीत कौर ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली में केजीएमयू के डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ व मेडिकोज ने भाग लिया। रैली प्रशासनिक ब्लॉक से शुरु होते हुए पुराने लखनऊ के नक्खास चौक, कोनेश्वर मंदिर, घंटाघर और इमामबाड़ा होते हुए केजीएमयू परिसर में वापस आकर समाप्त हुई। प्रतिभागी हाथों में नेत्रदान के नारे लिए बैनर और तख्तियां थीं। रैली में शव गृह के इंचार्ज पद्मेंद्र पंवार, डॉ. संतोष कुमार, शिशु पाल, सुनील कुमार, संजय भवानी, जीके सेठ, संजय जायसवानी समेत अन्य लोग मौजूद रहे। आई बैंक के निदेशक डॉ. अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि नेत्रहीन की जिंदगी में रोशनी के लिए नेत्रदान जरूरी है। एक नेत्रदान से दो लोगों की जिंदगी में रोशनी हो जाती है। आई बैंक ने कम समय में लगभग 3000 से अधिक नेत्रहीनों में कॉर्निया प्रत्यारोपण किया है। कॉर्निया दान केवल आंख की ऊपरी परत है। पूरी आंख नहीं निकाली जाती है। यह लोगों में गलत धारणा बसी है।

Previous articleKgmu : मरीज के खाने में कीड़ा ,मचा बवाल
Next articleइनके निजी सचिव ने खुद को गोली मारी,हालत नाज़ुक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here